कोच रवि शास्त्री ने किया खुलासा, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कौन करेगा टीम इंडिया की ओपनिंग

कोच रवि शास्त्री ने बताया है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी कौन निभाएगा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 18, 2017 16:26 IST

Open in App

टीम इंडिया अगले महीने से दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा रही है। कोहली और टीम इंडिया के लिए ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरे के लिए टीम का ऐलान हो चुका है लेकिन अभी ये तय किया जाना बाकी है कि इस दौरे पर टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कौन करेगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शिखर धवन, मुरली विजय और केएल राहुल के रूप में तीन ओपनरों को जगह दी गई है। 

लेकिन टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने खुलासा किया है कि इस दौरे पर कौन भारत के लिए ओपनिंग करेगा। सीएनएनआईबीएन को दिए इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर धवन और मुरली विजय ओपनिंग करेंगे। शास्त्री ने इसकी वजह इन दोनों खिलाड़ियों का अनुभव और बाएं-दाएं हाथ की जोड़ी बताया है।

शास्त्री ने कहा, 'आप अनुभव देखिए, आप विविधता देखिए, तो ये चीजें हैं जो शिखर टीम में लाते हैं, बाएं-दाएं का संयोजन इसलिए ये जरूरी है। उन्होंने काफी रन बनाए हैं। विजय सबसे ज्यादा अनुभवी हैं और विदेश में उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा है और वह मजबूती लाते हैं। युवा राहुल बहुत प्रतिभाशाली हैं और उन्हें आगे जाकर अवसर मिलेगा। वह पिछले 18 महीनों के दौरान सबसे ज्यादा सुधार करने वाले खिलाड़ी रहे हैं लेकिन शायद उन्हें कुछ इंतजार करना पड़ सकता है। ये दुर्भायपूर्ण है कि वह अपने 60 के स्कोर को 150 में नहीं बदल पाए लेकिन वह इससे सीखेंगे।' 

टीम इंडिया 5 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद उसे अगले साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी जाना है। अगला साल टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगा।

टॅग्स :रवि शास्त्रीशिखर धवनमुरली विजयदक्षिण अफ्रीका दौरा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या