दिल्ली प्रीमियर लीग टी20ः 46 गेंद, 11 चौके, 6 छ्क्के और 96 रन, वेस्ट दिल्ली लायंस ने 26 गेंद पहले 8 विकेट से साउथ दिल्ली सुपरस्टर्ज को हराया

Delhi Premier League T20: पहले विकेट के लिए कृष यादव (42 गेंद में 67 रन) के साथ 84 गेंद में 158 रन की साझेदारी कर टीम की जीत तय कर दी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 6, 2025 11:29 IST

Open in App
ठळक मुद्देअंकित ने 46 गेंद की अपनी पारी 11 चौके और छह छक्के जड़े।कृष ने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाये।शॉट लगाने की कोशिश में लांग ऑन पर कैच दे बैठे।

नई दिल्लीः सलामी बल्लेबाज अंकित राजेश कुमार की 46 गेंद में 96 रन की ताबड़तोड़ पारी से वेस्ट दिल्ली लायंस ने दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 मैच में मंगलवार को यहां साउथ दिल्ली सुपरस्टर्ज को 26 गेंद शेष रहते आठ विकेट से शिकस्त दी। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने कप्तान आयुष बडोनी की 25 गेंद में 48 रन की आक्रामक पारी से पहले बल्लेबाजी करते हुए मंगलवार रात को सात विकेट पर 185 रन बनाये। वेस्ट दिल्ली लायंस ने महज 15.4 ओवर में दो विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया। अंकित ने 46 गेंद की अपनी पारी 11 चौके और छह छक्के जड़े।

उन्होंने पहले विकेट के लिए कृष यादव (42 गेंद में 67 रन) के साथ 84 गेंद में 158 रन की साझेदारी कर टीम की जीत तय कर दी। इस साझेदारी को सागर तंवर ने कृष को आउट कर तोड़ा। कृष ने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाये। क्रीज पर आए कप्तान नीतीश राणा ने पांच गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से नाबाद 16 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

अंकित शतक से चूक गये लेकिन उन्होंने टीम की जीत पक्की कर दी। अंकित सुमित कुमार की गेंद पर जब आउट हुए उस समय उन्हें शतक के लिए चार रन चाहिए थे जबकि टीम को जीत के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी। वह बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में लांग ऑन पर कैच दे बैठे।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज कुंवर बिधुड़ी (27 गेंद में 42 रन) और सुमित माथुर (29 गेंद में 33 रन) ने पहले विकेट के लिए 49 गेंद में 74 रन की साझेदारी कर साउथ दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाई जिसके बाद बडोनी ने 25 गेंद की बेखौफ पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये।

उन्होंने 15वें ओवर में शुभम दुबे के खिलाफ लेग साइड में स्कूप शॉट पर अपना पहला छक्का जड़ा तो वहीं मनन भारद्वाज के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करते हुए गेंदबाज के ऊपर से गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा। साउथ दिल्ली ने अच्छी शुरुआत के बावजूद 14वें ओवर में 113 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे।

बडोनी इसके बाद अभिषेक खंडेलवाल (12 गेंद में आठ रन) के साथ छठे विकेट के लिए 26 गेंद में 45 रन की साझेदारी से पारी को फिर से पटरी पर लाने में सफल रहे। अनिरुद्ध चौधरी ने 19वें ओवर में उनकी पारी को खत्म कर उन्हें अर्धशतक पूरा करने से रोक दिया। चौधरी 25 रन पर तीन विकेट के साथ वेस्ट दिल्ली लायंस के सबसे सफल गेंदबाज रहे। मनन भारद्वाज ने 23 रन देकर दो विकेट लिये।

टॅग्स :दिल्लीटी20टी20 ब्लास्ट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या