Delhi Premier League: बीते दिनों हमनें कई सारे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को गेंदबाजी करते हुए देखा। शुभमन गिल, रोहित शर्मा, रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी आमतौर पर गेंदबाजी नहीं करते। लेकिन हालिया श्रीलंका दौरे पर इन सभी खिलाड़ियों ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया। रिंकू सिंह और सूर्यकुमार ने तो अपनी गेंदबाजी से मैच का नतीजा ही बदल दिया। अब एक और खिलाड़ी गेंदबाजी में हाथ आजमाते देखे गए हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी गेंदबाजी करते नजर आए।
हालांकि ऋषभ पंत दिल्ली प्रीमियर लीग में गेंदबाजी करते नजर आए लेकिन उन्हें गेंदबाजी में हाथ आजमाते देखकर लोगों ने कहा कि टीम इंडिया को एक और बॉलर मिल गया। ऋषभ पंत इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। पुरानी दिल्ली 6 की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत शनिवार को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के खिलाफ़ मैच के दौरान अपनी बाँह घुमाते हुए नज़र आए। पंत ने पारी का आखिरी ओवर फेंकने की ज़िम्मेदारी खुद पर ली। हालांकि पंत की टीम ये मैच हार गई।
पंत ने एक हल्की फुल टॉस डाली जिसे बल्लेबाज़ ने लॉन्ग-ऑन की तरफ़ धीरे से धकेला और अपनी टीम को तीन विकेट से जीत दिलाई। मैच में ऋषभ पंत ने 32 गेंदों पर 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए। इस दौरान मध्यम गति के गेंदबाज शुभम दुबे ने शॉर्ट गेंद फेंकी जिस पर पंत घुटने के बल बैठे और बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर लैप शॉट खेला। पंत के ट्रेडमार्क शॉच पर स्टेडियम में खूब तालियां बजीं।
दिल्ली प्रीमियर लीग में पंत का ये एकमात्र मैच था। भारतीय विकेटकीपर इसके बाद दलीप ट्रॉफी के मैच में हिस्सा लेते नजर आएंगे। 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भी पंत अहम खिलाड़ी होंगे। दुर्घटना के बाद वापसी करने वाले पंत को टी20 विश्वकप की टीम में भी चुना गया था और अब उनकी नजरें अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्राफी की टीम में जगह बनाने पर है।
ऋषभ पंत से पहले महेंद्र सिंह धोनी को भी दस्ताने उतार के बॉलिंग करते देखा जा चुका है। अब पंत इंटरनेशनल मुकाबलों में गेंद करेंगे या नहीं ये तो कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा तय करेंगे। लेकिन ये साफ है कि नए हेड कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि उपरी क्रम के बल्लेबाज जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकें।