ऋषभ पंत की बैंटिंग पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने उठाए सवाल, जताई युवराज सिंह के बयान से असहमति

Dean Jones on Rishabh Pant form: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोंस ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाडज ऋषभ पंत पर उठाए सवाल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 25, 2019 16:37 IST

Open in App
ठळक मुद्देडीन जोंस ने ऋषभ पंत को दी बैटिंग तकनीक में सुधार की सलाहजोंस ने जताई पंत को लेकर दिए गए युवराज सिंह के बयान से असहमति

खराब फॉर्म से जूझ रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खराब शॉट चयन और अपनी विकेट सस्ते में गंवाने को लेकर इन दिनों आलोचकों के निशाने पर हैं। 

मंगलवार को पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने ऋषभ पंत के समर्थन में कहा था कि उन्हें कोच और कप्तान से सही मार्गदर्शन की जरूरत है और उन पर दबाव डालकर आप उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं करवा सकते। 

डीन जोंस ने कहा, पंत को अपने क्रिकेट में करना होगा सुधार

लेकिन ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस ने युवराज सिंह के बयान से असहमति जताते हुए कहा कि पंत गलती करने वाले दूसरे युवा क्रिकेटरों से अलग कैसे हैं?  

डीन जोंस ने पंत पर दिए गए युवराज सिंह के बयान को शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'क्यों पंत उन युवा खिलाड़ियों से अलग हैं जिन्होंने गलती की है? ये बड़े लोगों का क्रिकेट है। मुझे पता है कि वह युवा हैं...लेकिन उन्हें कुछ सच्चाई सीखने और अपना ऑफ साइड का खेल सुधारने की जरूरत है।' युवराज ने मंगलवार को ऋषभ पंत को लेकर चल रही बहस पर कहा था, 'पंत को उनके कैरेक्टर के हिसाब से मेंटर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पंत पर दबाव डालने से उनका सर्वश्रेष्ठ बाहर नहीं आएगा। उनमें काफी क्षमता है, कप्तान और कोच को उनका मार्गदर्शन करने की जरूरत है। टीम को ऋषभ के बारे में मीडिया में बयानबाजी बंद करनी चाहिए।'

टॅग्स :ऋषभ पंतयुवराज सिंह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या