खराब फॉर्म से जूझ रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खराब शॉट चयन और अपनी विकेट सस्ते में गंवाने को लेकर इन दिनों आलोचकों के निशाने पर हैं।
मंगलवार को पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने ऋषभ पंत के समर्थन में कहा था कि उन्हें कोच और कप्तान से सही मार्गदर्शन की जरूरत है और उन पर दबाव डालकर आप उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं करवा सकते।
डीन जोंस ने कहा, पंत को अपने क्रिकेट में करना होगा सुधार
लेकिन ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस ने युवराज सिंह के बयान से असहमति जताते हुए कहा कि पंत गलती करने वाले दूसरे युवा क्रिकेटरों से अलग कैसे हैं?
डीन जोंस ने पंत पर दिए गए युवराज सिंह के बयान को शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'क्यों पंत उन युवा खिलाड़ियों से अलग हैं जिन्होंने गलती की है? ये बड़े लोगों का क्रिकेट है। मुझे पता है कि वह युवा हैं...लेकिन उन्हें कुछ सच्चाई सीखने और अपना ऑफ साइड का खेल सुधारने की जरूरत है।'