DC vs SRH मैच के दौरान दिल्ली में दर्शकों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, इस वजह से हुई लड़ाई, वीडियो वायरल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो में मारपीट करते दिखाई दे रहे दर्शकों के बीच झगड़ा व्यू ब्लॉक किए जाने को लेकर हुआ था।

By अनिल शर्मा | Updated: April 30, 2023 12:55 IST2023-04-30T12:48:44+5:302023-04-30T12:55:33+5:30

DC vs SRH ipl fierce kicking and punching between spectators in Delhi fight video viral | DC vs SRH मैच के दौरान दिल्ली में दर्शकों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, इस वजह से हुई लड़ाई, वीडियो वायरल

तस्वीरः वीडियो स्क्रीनशॉट

Highlightsवीडियो दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच के दौरान का है। हैदराबाद (एसआरएच) ने दिल्ली कैपिटल्स को शनिवार को 9-रन से हरा दिया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें  क्रिकेट स्टेडियम में मैच देख रहे कुछ दर्शक आपस में मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को खेले गए आईपीएल मैच का है। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए इस मैच के दौरान 4-5 दर्शक आपस में तब भिड़ गए जब एक ने व्यू ब्लॉक किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो में मारपीट करते दिखाई दे रहे दर्शकों के बीच झगड़ा व्यू ब्लॉक किए जाने को लेकर हुआ था। वीडियो में दर्शक एक-दूसरे को कुर्सियों पर गिराकर मारते-पीटते दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक अन्य दूसरे का बाल खींचता दिखाई दे रहा है। लड़कों के इस ग्रुप के बीच करीब 1 से 2 मिनट तक मारपीट होता रहा। इसके बाद कुछ लोग बीच बचाव कर झगड़े को शांत कराते दिखे। 

अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 40वां मैच खेला गया।  हैदराबाद (एसआरएच) ने दिल्ली को 9-रन से हरा दिया। आईपीएल-2023 में डीसी की यह छठी हार थी। वह 8 मैचों में 4 अंक के साथ अंकतालिका में आखिरी स्थान पर है जबकि एसआरएच 8वें स्थान पर पहुंच गई। मुकाबले में एसआरएच ने 197/6 का स्कोर बनाया था और डीसी को 188/6 के स्कोर पर रोक दिया।

Open in app