IPL 2019, DC Vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया, जॉनी बेयरेस्टो ने खेली शानदार पारी

By सुमित राय | Updated: April 4, 2019 23:36 IST

Open in App

गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद जॉनी बेयरेस्टो (48) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गए आईपीएल 2019 के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और वह 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं दिल्ली की टीम की 5 मैचों में यह तीसरी हार है।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने मोहम्मद नबी की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को 20 ओवर में आठ विकेट पर 129 रन के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद 130 रनों के लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 18.3 ओवर में पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

इस मैच के लिए हैदराबाद की टीम बिना किसी बदलाव के उतरी थी और केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार टीम की कमान संभाल रहे थे। वहीं दिल्ली की टीम तीन बदलाव के साथ उतरी। टीम में हनुमा विहारी, हर्षल पटेल और आवेश खान की जगह इशांत शर्मा, राहुल तेवतिया और अक्षर पटेल की वापसी हुई थी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

सनराइजर्स हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरेस्टो, विजय शंकर, मनीष पाण्डेय, यूसुफ पठान, मोहम्मद नबी, दीपक हुड्डा, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा।

दिल्ली कैपिटल्स :श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोलिन इनग्राम, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, अक्षर पटेल, कगीसो रबादा, इशांत शर्मा और संदीप लामिछाने।

टॅग्स :आईपीएल 2019सनराइज़र्स हैदराबाददिल्ली कैपिटल्सकेन विलियम्सनश्रेयस अय्यर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या