DC vs LSG IPL 2025: आदत बना लो, मेरी कप्तानी में ऐसा ही होगा?, कप्तान अक्षर पटेल ने ऋषभ पंत के खिलाफ जीत पर कहा, देखें वीडियो

DC vs LSG IPL 2025: आईपीएल में हमने बहुत कुछ देखा है। पावरप्ले में चार विकेट गंवाना और फिर मैच जीतना, ऐसा बहुत बार नहीं देखा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 25, 2025 10:52 IST

Open in App
ठळक मुद्देकभी-कभी प्रशंसकों को गुस्सा भी होगा। हम जीत गए हैं, इसलिए कोई कुछ नहीं कहेगा।बस क्रीज पर रहना और कोशिश करनी है।

DC vs LSG IPL 2025:दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स पर मिली एक विकेट की रोमांचक जीत के बाद कहा कि इसे आदत बना लो क्योंकि मेरी कप्तानी में ऐसा ही होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे फैसले लेने की प्रक्रिया भी कुछ इसी तरह की है, इसलिए कुछ भी हो सकता है। कभी-कभी प्रशंसकों को गुस्सा भी होगा। अभी हम जीत गए हैं, इसलिए कोई कुछ नहीं कहेगा। ’’ अक्षर ने कहा, ‘‘आईपीएल में हमने बहुत कुछ देखा है। पावरप्ले में चार विकेट गंवाना और फिर मैच जीतना, ऐसा बहुत बार नहीं देखा।

पर अब क्रिकेट बदल रहा है। इसलिए आपको बस क्रीज पर रहना और कोशिश करनी है। ’’ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, ‘‘ हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया था। हम इस हार से सीखेंगे और सुधार करने का प्रयास करेंगे। यह कहना आसान है कि कहां गलती हुई।

उनके लिए ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। एक और खिलाड़ी विप्रज निगम ने मिलकर मैच दिल्ली के पक्ष में कर दिया। ’’ दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे जिन्होंने 31 गेंद में नाबाद 66 रन की पारी खेलकर जीत दिलाई।

टॅग्स :आईपीएल 2025अक्सर पटेलदिल्ली कैपिटल्सलखनऊ सुपरजायंट्सऋषभ पंत

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या