DC vs LSG Highlights: दिल्ली 1 विकेट से जीता, आशुतोष का बजा डंका, 31 गेंदों में 66 रनों की पारी...

DC vs LSG Highlights: दिल्ली 1 विकेट से जीता, आशुतोष का बजा डंका, 31 गेंदों में 66 रनों की पारी...

By संदीप दाहिमा | Updated: March 24, 2025 23:37 IST

Open in App

DC vs LSG Highlights: IPL के 18वें सीजन में सोमवार को दिल्ली कैपिल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हराया। यह मुकाबला इतना रोमांचक था कि दर्शकों की सांसें थम गईं। दिल्ली के मध्यक्रम के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने नाबाद 31 गेंदों में 61 रन बनाकर टीम के लिए अंसभव लक्ष्य को संभव बना दिया। उनकी दमदार बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने अपना सबसे बड़ा सफल रन चेज किया। एलएसजी द्वारा दिए गए 210 रनों के लक्ष्य को 9 विकेट खोकर 3 गेंदें शेष रहते हुए हासिल किया। आशुतोष ने 5 चौके और 5 छक्के लगाए। दिल्ली के लिए विपराज निगम ने भी तेज तर्रार पारी खेली। उन्होंने महज 15 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रन बनाए। एक समय ऐसा लग रहा था मानो दिल्ली के लिए अब यह लक्ष्य दूर होगा, क्योंकि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने अपने जल्दी विकेट गंवा दिए। लेकिन शर्मा ने असंभव लक्ष्य संभव किया। 

टॅग्स :दिल्ली कैपिटल्सलखनऊ सुपरजायंट्सऋषभ पंतअक्सर पटेलआईपीएल 2025

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या