DC vs KKR Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराया। कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज आईपीएल का 48वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा था। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, दूसरी ओर केकेआर ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 204 रनों का स्कोर खड़ा किया।
इसके जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी, सबसे ज्यादा विकेट सुनील नारायण ने झटके उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किये और टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती 2 विकेट, वैभव अरोड़ा 1 विकेट, अनुकूल रॉय 1 विकेट और आंद्रे रसल ने 1 विकेट अपने खाते में डाली, वहीं दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन फ़ाफ़ डुप्लेसी ने बनाए उन्होंने 45 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली, इसके बाद कप्तान अक्षर पटेल ने 23 गेंदों में 43 रन बनाए, इसके बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन विप्रज निगम ने बनाये उन्होंने 19 गेंदों में 38 रन बनाए।