डेविड वॉर्नर ने जब चलाया पिच पर हथौड़ा तो पत्नी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा - घर पर भी है जरूरत

डेविड वॉर्नर की पत्नी केंडिस ने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- 'मैं उम्मीद करती हूं डेविड वार्नर इस काम को थोड़ा घर के आसपास भी करेंगे !!'

By रुस्तम राणा | Updated: March 17, 2022 14:55 IST

Open in App
ठळक मुद्देबुधवार को ट्विटर पर PCB ने वॉर्नर की वीडियो को किया था शेयर इसी वीडियो को केंडिस वॉर्नर ने भी सोशल मीडिया पर किया शेयर

ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को क्रिकेट के मैदान में बल्ला चलाते हुए तो सबने देखा है। लेकिन वे आजकल क्रिकेट की पिच में हथौड़ा भी चला रहे हैं। पिच पर हथौड़ा चलाते हुए सोशल मीडिया पर डेविड वॉर्नर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वॉर्नर के इस वीडियो को शेयर करते हुए उनकी पत्नी केंडिस वॉर्नर ने अपने स्टार क्रिकेटर पति से डिमांड की है।

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के ट्विटर हैंडल से वॉर्नर का पिच पर हथौड़ा चलाते शेयर किया गया। पीसीबी वॉर्नर के इस वीडियो में मजाकिया अंदाज में कैप्शन के रूप में लिखा, 'थोर हैमर ने आज एक और कैमियो किया है।' अब पीसीबी के इसी ट्वीट को डेविड वॉर्नर की पत्नी केंडिस ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा- 'मैं उम्मीद करती हूं डेविड वार्नर इस काम को थोड़ा घर के आसपास भी करेंगे !!'

दरअसल, वॉर्नर का यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का है जिसमें वे खराब पिच को ठीक करते हुए नजर आ रहे हैं। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। दिग्गज और फैंस इसके पीछे की वजह पिच को ही मान रहे हैं।

कराची में खेले गए दूसरा टेस्ट मैच ड्रा हो गया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 556 रन बनाते हुए अपनी पारी को घोषित कर दिया था। जबकि पाकिस्तानी टीम 148 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। बड़ी बढ़त के साथ दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने महज 2 विकेट के नुकसान में 97 रनों पर ही अपनी पारी को घोषित कर दिया था। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर 443 रन बनाकर इस मैच को ड्रॉ करवा दिया।  

टॅग्स :डेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या