वॉर्नर की पत्नी का भावुक खुलासा, बॉल टैम्परिंग विवाद के बाद उन्हें हुआ था 'मिसकैरिज'

David Warner wife Candice: बॉल टैम्परिंग विवाद के बाद डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस का मिसकैरिज हो गया था

By भाषा | Updated: May 24, 2018 17:39 IST

Open in App

सिडनी। गेंद से छेड़खानी विवाद का कलंक झेल रहे क्रिकेटर डेविड वॉर्नर की पत्नी ने बताया कि उस घटना के बाद उनका गर्भपात हो गया था। 

कैंडिस वॉर्नर ने कहा कि मार्च में प्रेस कॉन्फ्रेंस के एक सप्ताह बाद उन्होंने अपना बच्चा खो दिया। उन्होंने इसके लिए तनाव और घर के लिए लंबी उड़ान को दोषी ठहराया।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं की एक साप्ताहिक पत्रिका से कहा, 'मैने डेव को बाथरूम में बुलाकर कहा कि मेरा खून बह रहा है। हमें पता चल गया कि हमारा बच्चा नहीं रहा। हम एक दूसरे को पकड़कर खूब रोए।' 

उन्होंने कहा, 'इससे हमारा दिल टूट गया था। गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद हम अपमान झेल रहे थे और इस घटना ने दिल तोड़ दिया। उस पल हमने तय किया कि अब हमारे जीवन पर इस तरह किसी बात का असर नहीं होगा।' 

डेविड वार्नर के दो बच्चे आइवी माए और इंडी राए हैं। वॉर्नर पर बॉल टैम्परिंग विवाद का मुख्य साजिशकर्ता होने की वजह से एक साल का बैन लगाया गया है।

टॅग्स :डेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या