बॉल टैम्परिंग पर कैमरन बैनक्रॉफ्ट का चौंकाने वाला खुलासा, बताया स्टीव स्मिथ नहीं, ये ऑस्ट्रेलियाई था 'मास्टरमाइंड'

Ball-Tampering: बॉल टैम्परिंग विवाद को लेकर कैमरन बैनक्रॉफ्ट न खुलासा किया है कि उन्होंने ऐसा स्टीव स्मिथ नहीं बल्कि उपकप्तान वॉर्नर के कहने पर किया था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 26, 2018 11:05 AM

Open in App

बॉल टैम्परिंग विवाद में शामिल होने के लिए नौ महीने का बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैमरन ब्रैनक्रॉफ्ट ने बुधवार को पहली बार उस खिलाड़ी का नाम बताया जो इस घटना का मास्टरमाइंड था।

कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर इस साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में सैंडपेपर से गेंद की स्थिति बदलने के लिए इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट खेलने पर नौ महीने का बैन लगा था। इस विवाद में उस समय के कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगा था।

अब पहली बार कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने बताया है कि उस घटना के पीछे किसका दिमाग था। बैनक्रॉफ्ट ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, डेव (वॉर्नर) ने हम मैच में जिस स्थिति में थे उससे मुझे गेंद पर वो काम (बॉल टैम्परिंग) करने के लिए कहा था, मुझसे इससे बेहतर कुछ नहीं पता था।    उन्होंने कहा, 'मैं इससे बेहतर कुछ नहीं जानता था, मैं बस टीम में फिट होना चाहता था और खुद को महत्वपूर्ण महसूस करना चाहता था।' 

बैनक्रॉफ्ट का ये बयान पिछले हफ्ते स्टीव स्मिथ के उस खुलासे के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि ड्रेसिंग रूप में बॉल टैम्परिंग की योजना के बारे में सुना तो था लेकिन उसे रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया था।

बैनक्रॉफ्ट ने बताया कि आखिर वह क्यों बॉल टैम्परिंग की घटना में शामिल हुए। उन्होंने कहा, 'निर्णय मेरे मूल्यों पर आधारित था, जिसे मैंने उस समय महत्व दिया और मैंने टीम में फिट होने को महत्व दिया था ... आप आशा करते हैं कि टीम में सामजंस्य बिठाने से आपको सम्मान मिलता है, मुझे लगता है,  उस गलती की भारी कीमत चुकानी पड़ी।' 

बैनक्रॉफ्ट ने कहा, 'मैं बिस्तर पर गया था और मुझे ऐसा लगा होगा कि मैंने सबको नीचा दिखाया है। मुझे ऐसा लगा होगा कि मैंने टीम को नीचा दिखाया है। मुझे ऐसा लगा कि मैंने हमारे क्रिकेट के खेल को जीतने के अवसरों को चोट पहुंचाई।'

कैमरन ने कहा, 'मैं कोई अन्य जिम्मेदारी नहीं लेता हूं, लेकिन मैं मेरी और मेरे कामों की जिम्मेदारी लेता हूं, मैं पीड़ित नहीं हूं। मेरे पास विकल्प था और मैंने भयंकर गलती की और यही मेरे नियंत्रण में है।' 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने बुधवार को कहा कि अब आगे बढ़ने का समय है। उन्होंने कहा, 'केपटाउन की घटना की जांच नौ महीने की गई थी और उससे निपटा भी गया था, इसलिए इसमें कोई नई खबर नहीं है।'

कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने पिछले हफ्ते खुलासा किया था कि इस घटना की वजह से लगे बैन के बाद वह अंदर से इतना टूट गए थे कि क्रिकेट छोड़कर योगा टीचर बनने का मन बना लिया था। बैनक्रॉफ्ट 30 दिसंबर को बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए वापसी करने जा रहे हैं। 

टॅग्स :बॉल टैम्परिंगकैमरन बैनक्रॉफ्टडेविड वॉर्नरस्टीव स्मिथ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या