Punjab Kings Vs Delhi Capitals: 453 दिन बाद महज 18 रन बनाकर लौटे ऋषभ पंत

Punjab Kings Vs Delhi Capitals: 453 दिनों के बाद क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत महज 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

By धीरज मिश्रा | Published: March 23, 2024 04:34 PM2024-03-23T16:34:24+5:302024-03-23T16:54:10+5:30

punjab kings vs delhi capitals live stream tata ipl 2024 Rishabh Pant | Punjab Kings Vs Delhi Capitals: 453 दिन बाद महज 18 रन बनाकर लौटे ऋषभ पंत

Photo credit twitter

googleNewsNext
Highlightsअच्छी शुरुआत के बाद भी मिडिल ओवर में बिखर गई दिल्ली कैपिटल्सऋषभ पंत डेढ़ साल बाद लौटे, महज 18 रन बनाकर आउट हुएहर्षल पटेल ने लिया पंत का विकेट

Punjab Kings Vs Delhi Capitals: 453 दिनों के बाद क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत महज 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का दूसरा मैच मुल्लनपुर में बने नए स्टेडियम में खेला जा रहा है। डेढ़ साल पहले सड़क दुर्घटना में घायल हुए ऋषभ पंत को देखने के लिए भारी तदाद में उनके समर्थक आए थे। पंत इस मैच में बतौर कप्तान-विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। हालांकि, 18 रन पर आउट होने के दौरान उनके चेहरे पर घोर निराशा देखने को मिली।

पंत ने अपनी छोटी पारी के दौरान दो शानदार चौके जड़े। पंत का स्ट्राइक रेट 138.46 रहा। आउट होने के बाद वह पवेलियन में रिकी पोंटिंग के पास बैठे दिखे। पोंटिंग ने भी उनका हौसला बढ़ाया। पोंटिंग ने कहा कि मैच में यह सब चलता रहता है। यहां जानकारी के लिए बताते चले कि साल 2023 के आईपीएल में पंत बाहर थे। उनकी जगह डेविड वॉर्नर ने टीम की कमान संभाली थी। वॉर्नर पर बल्लेबाजी के साथ टीम की कमान की दोहरा जिम्मा था। दिल्ली कैपिटल्स 2023 में प्वाइंट टेबल में नीचे पायदान पर रही। एक एक मैच जीतने के लिए टीम को संघर्ष करना पड़ा।

अच्छी शुरुआत के बाद बिखर गई दिल्ली

पंजाब के गेंदबाजों ने मिडिल ओवर में शानदार गेंदबाजी कर टीम को मैच में वापिस लाई। जहां दिल्ली कैपिटल्स के ओपनरों के द्वारा पावर प्ले में 50 रन बनाए गए। वहीं,  16 ओवर तक दिल्ली 128 रनों पर छह विकेट खो चुकी थी। खबर लिखे जाने तक शे होप ने सबसे ज्यादा रन बनाए। होप ने 25 गेंदों में 33 रन बनाए। होप ने पारी के दौरान 2 चौके और 2 छक्के जड़े। मार्श 12 गेंदों में 2 चौके-2 छक्के की मदद से 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। डेविड वॉर्नर 21 गेंदों में 29 रन बनाकर लौटे। 3 चौके और 2 छक्के जड़े। रिकी भुई ने 7 गेंदों में 3 रन बनाए। 

मैच पर नजर

पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को मौका दिया। इधर, टॉस हारने के बाद मैदान पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने धाकड़ शुरुआत टीम को दी। हालांकि, ठोस शुरुआत को एक बड़े टोटल में दिल्ली कैपिटल्स तबदील नहीं कर पाए।

Open in app