डेविड वॉर्नर 'बाहुबली' के कॉस्ट्यूम में आए नजर, फैंस ने कहा, 'बाहुबली-3 में आपका रोल पक्का'

David Warner: स्टार ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने बाहुबली की पोशाक में अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसे फैंस खूब पंसद कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 28, 2020 15:14 IST

Open in App

स्टार ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर का सोशल मीडिया पर फनी वीडियो शेयर करने का सिलसिला जारी है। अब वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक मजेदार तस्वीर शेयर की है जिसमें वह एक योद्धा की पोशाक में नजर आ रहे हैं, जो काफी हद तक चर्चित फिल्म बाहुबली में ऐक्टर प्रभास के लुक से मिलता-जुलता है।

अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए वॉर्नर ने बाहुबली फिल्म औऱ प्रभास को टैग करते हुए लिखा, 'आप किसकी कॉस्ट्यूम पसंद करेंगे?' 

आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपने कप्तान डेविड वॉर्नर की इस तस्वीर को मजेदार कैप्शन के साथ 'बाहु-बुल-आई' लिखते हुए शेयर किया है।

वॉर्नर ने फैंस की तस्वीर पर किए मजेदार कमेंट

वॉर्नर द्वारा ये तस्वीर शेयर करते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई और यूजर ने तो उन्हें 'डेविडबली' बता दिया।

एक और फैन ने लिखा, 'बाहुबली 3 में आपका रोल पक्का।'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'SRH का असली बाहुबली।'

एक और यूजर ने पूछा, 'क्या आप बाहुबली रिटर्न्स के हॉलीवुड वर्जन में काम करने जा रहे हैं?'

हाल ही में वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह बाहुबली फिल्म के एक फेमस डायलॉग को बोलते नजर आए थे, उसमें उनकी बेटी ने भी कैमियो किया था।

अपनी बैटिंग से छाप छोड़ने के बाद वॉर्नर हाल के दिनों में टिकटॉक पर सनसनी बनकर उभरे हैं। वह भारत की कई फिल्मों के गानों और डायलॉग का टिकटॉक वीडिया बना चुके हैं।

इससे पहले वॉर्नर अपनी पत्नी कैंडिस और बेटी के साथ तेलुगु गाने 'रामुल्लू रामुल्ला' पर थिरकते नजर आए थे।

टॅग्स :डेविड वॉर्नरप्रभासबाहुबली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या