आईपीएल में पैसे कमाने को लेकर डेविड वॉर्नर से भिड़ा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, मिला जोरदार जवाब

वॉर्नर को रिटेन किए जाने के निर्णय पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जो बर्न्स ने उन पर पैसे को लेकर तंज कसा।

By सुमित राय | Updated: January 11, 2018 13:58 IST

Open in App

आईपीएल 2018 के लिए नीलामी से पहले सभी टीमों ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान डेविड वॉर्नर को रिटेन करने का फैसला किया। इसके बाद वॉर्नर बहुत खुश हैं और खुशी व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा 'जिस क्षण मुझे पता चला कि मुझे सनराइज हैदराबाद ने रिटेन किया है, मुझे बहुत खुशी हुई।'

वॉर्नर को रिटेन किए जाने के निर्णय का सभी फैन्स ने स्वागत किया है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जो बर्न्स ने उन पर पैसे को लेकर तंज कसा। जिस पर वॉर्नर ने भी जोरदार हमला बोला। बर्न्स ने वॉर्नर की पोस्ट पर 'मनी बैग्स' का इमोजी पोस्ट किया। इसके बाद वॉर्नर ने जवाब देते हुए लिखा, इसी वजह से तुम कभी चुने नहीं जाओगे। हमें खेल से प्यार है। हालांकि बाद में जो बर्न्स ने अपने कमेंट को डिलीट कर दिया।

31 वर्षीय डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं और साल 2014 में सनराइज हैदराबाद के साथ जुड़ा थे। वह टीम के प्रमुख बल्लेबाज होने के साथ कप्तान भी हैं। वॉर्नर ने साल 2016 में अपनी टीम को आईपीएल चैंपियन बनाया था। वॉर्नर ने आईपीएल में अब तक खेले 114 मैच में 40.54 की औसत और 142.13 के स्ट्राइक रेट से 4014 रन बनाए हैं। वॉर्नर का उच्चतम स्कोर 126 रहा है। उन्होंने आईपीएल में कुल 3 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं।

टॅग्स :डेविड वॉर्नरआई पी एलआईपीएल ऑक्शनआईपीएल रिटेंशन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या