भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू से पहले अफगानिस्तान टीम को झटका, चोट के बाद ये गेंदबाज हुआ बाहर

भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाली अफगानिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है।

By सुमित राय | Updated: May 29, 2018 10:19 IST2018-05-29T10:19:29+5:302018-05-29T10:19:29+5:30

Daulat Jadran ruled out from Afghanistan test squad against India | भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू से पहले अफगानिस्तान टीम को झटका, चोट के बाद ये गेंदबाज हुआ बाहर

Daulat Jadran ruled out from Afghanistan test squad against India

नई दिल्ली, 29 मई। भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाली अफगानिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। 14 जून से शुरू होने वाले टेस्ट से पहले अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज दौलत जादरान घुटने की चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं।

बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को टेस्ट टीम का दर्जा मिलने के बाद उसे भारत के खिलाफ 14 से 18 जून तक भारत के खिलाफ बेंगलुरु में मैच खेलना है। इसके अलावा अफगानिस्तान टीम को तीन जून से देहरादून में बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलना है।

जादरान टेस्ट मैच के अलावा बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के मुताबिक, दौलद जादरान को भारत में अभ्यास के दौरान चोट लग गई थी। 

जादरान के नाम 105 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 137 विकेट हैं। वह 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। अफगानिस्तान की टीम ग्रेटर नोएडा में कोच फिल सिमंस के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रही है।

Open in app