CWC ODI World Cup: हार्दिक आउट और शमी की किस्मत..., ‘स्टंप टू स्टंप’ गेंदबाजी, छह मैच, 5.01 की इकोनॉमी और 23 विकेट, विश्व कप के पहले चार मैच नहीं खेले

CWC ODI World Cup: मोहम्मद शमी इस विश्व कप में अभी तक भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं और छह मैचों में 5.01 की इकोनॉमी से 23 विकेट झटक चुके हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 17, 2023 15:59 IST

Open in App
ठळक मुद्दे‘स्टंप टू स्टंप’ लेंथ में गेंदबाजी करने पर ध्यान लगाते हैं ताकि विकेट मिल सकें।एक बार चार विकेट लेना और तीन बार पांच या इससे अधिक विकेट लेना शामिल है।न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में सात विकेट लिये।

CWC ODI World Cup: भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि उनकी गेंदबाजी में कुछ भी असाधारण नहीं है और वह सिर्फ ‘स्टंप टू स्टंप’ लेंथ में गेंदबाजी करने पर ध्यान लगाते हैं ताकि विकेट मिल सकें। शमी इस विश्व कप में अभी तक भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं और छह मैचों में 5.01 की इकोनॉमी से 23 विकेट झटक चुके हैं।

जिसमें एक बार चार विकेट लेना और तीन बार पांच या इससे अधिक विकेट लेना शामिल है। मुंबई में मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने सात विकेट लिये। शमी ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘मैं हमेशा हालात देखता हूं कि पिच और गेंद किस तरह बर्ताव कर रही है कि गेंद स्विंग ले रही है या नहीं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर गेंद स्विंग नहीं ले रही होती तो मैं ‘स्टंप टू स्टंप’ गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं और गेंद को ऐसी जगह डालने का प्रयास करता हूं कि यह बल्लेबाज के ड्राइव करने के समय बल्ले का किनारा छू सके। ’’ शमी विश्व कप के पहले चार मैच में अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे।

आल राउंडर हार्दिक पंड्या के बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ही अंतिम एकादश में जगह बना सके। इसके बाद से शमी अपनी गति और सीम से अद्भुत रहे हैं, वह हर हालत में गेंद को मूव कर पा रहे हैं। पूर्व भारतीय मुख्य कोच कोच रवि शास्त्री का भी मानना है कि शमी रविवार को अहमदाबाद में आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में अहम भूमिका निभायेंगे।

टॅग्स :मोहम्मद शमीआईसीसी वर्ल्ड कपटीम इंडियाआईसीसीन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या