INDvENG: महान ऑलराउंडर इयान बॉथम का बयान, 'आदिल राशिद को चुने जाने पर मचा घमासान 'गैर जरूरी'

Adil Rashid: महान ऑलराउंडर इयान बॉथम ने टेस्ट टीम में आदिल राशिद के चयन की आलोचना को गैरजरूरी करार दिया है

By भाषा | Updated: July 28, 2018 12:21 IST

Open in App

लंदन, 27 जुलाई: इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम ने कहा कि स्पिनर आदिल राशिद को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए घरेलू टीम में चुने जाने से उठा विवाद गैर जरूरी है। 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हालांकि इसे 'हास्यास्पद' करार दिया था। वहीं पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को भी लगता है कि राशिद को टीम में चुना जाना काउंटी क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है। 

लेकिन बॉथम इससे इत्तेफाक नहीं रखते। बाथम ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, 'माइकल क्या कहना चाहते हैं, मैं समझ नहीं सका, यह गैर जरूरी है। आदिल भी इससे परेशान हो चुका है और  इसलिए उसने प्रतिक्रिया दी। काफी कुछ लिखा गया और मुझे यह बात समझ नहीं आ रही। मुझे वह लड़का पसंद है और मुझे लगता है कि वह अच्छा खेल रहा है।' 

इससे पहले आदिल राशिद ने पूर्व कप्तान माइकल वॉन द्वारा उन्हें टीम में शामिल किए जाने पर सवाल उठाने पर वॉन के बयान को बकवास करार दिया था।

टॅग्स :आदिल राशिदभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या