‘क्रिकेटर्स फाउंडेशन’ ने मुंबई के पूर्व क्रिकेटरों के लिये मुफ्त स्वास्थ्य चेक-अप लांच किया

By भाषा | Updated: December 10, 2021 19:43 IST

Open in App

मुंबई, 10 दिसंबर ‘क्रिकेटर्स फाउंडेशन’ पिछले कुछ वर्षों से मुंबई के पूर्व क्रिकेटरों की मदद कर रही है और उसने एसआरएल डा. अविनाश फडके प्रयोगशाला के साथ भागीदारी में इन वरिष्ठ नागरिकों के लिये मुफ्त ‘स्वास्थ्य चेक-अप’ का इंतजाम किया है।

अनुभवी क्रिकेट विश्लेषक माकरंड वायंगंकर द्वारा संचालित संस्था ने अपने लाभार्थियों के लिये मुफ्त में घर में कराया जाने वाला स्वास्थ्य चेक-अप लांच किया।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘इनमें से ज्यादातर वरिष्ठ नागरिक हैं तो हमें लगा कि इससे उन्हें मदद मिलेगी, अगर उनके वो सारे परीक्षण कराये जायें जो वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या