बिग बैश लीग से जुड़ सकते हैं युवराज सिंह, अगले साल टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा!

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ग्लोबल टी20 कनाडा में हिस्सा ले चुके हैं और अब...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 08, 2020 9:13 AM

Open in App
ठळक मुद्देअंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके युवराज सिंह।युवराज बिग बैश लीग में भी खेलते नजर आ सकते हैं।3 दिसंबर से शुरू होगा बीबीएल का 10वां सीजन।

ऑलराउंडर युवराज सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। युवी ग्लोबल टी20 कनाडा में हिस्सा ले चुके हैं और अब वह बिग बैश लीग में भी खेलते नजर आ सकते हैं, जिसका 10वां सीजन 3 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है।

सचिन बन सकते थे बीबीएल खेलने वाले पहले भारतीय

बता दें कि विदेशी लीग में हिस्सा लेने के लिए किसी भारतीय खिलाड़ी का अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास लेना बेहद जरूरी है। साल 2013-14 में महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बीबीएल खेलने वाले पहले भारतीय बन सकते थे, लेकिन सिडनी थंडर द्वारा अप्रोच करने के बावजूद ये हो ना सका।

युवराज सिंह ग्लोबल टी20 कनाडा में हिस्सा ले चुके हैं।" title="युवराज सिंह ग्लोबल टी20 कनाडा में हिस्सा ले चुके हैं।"/>
युवराज सिंह ग्लोबल टी20 कनाडा में हिस्सा ले चुके हैं।

132 आईपीएल मैच खेल चुके युवी

युवराज के मैनेजर जेसन वॉर्न ने इंटरव्यू में कहा, "हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ काम कर रहे हैं।" युवराज ने 132 आईपीएल मैचों में 15 बार नाबाद रहते हुए 13 अर्धशतक की मदद से 2750 रन बनाए हैं।

युवराज सिंह के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नजर

युवराज सिंह ने 40 टेस्ट की 62 पारियों में 6 बार नाबाद रहते 1900 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 11 अर्धशतक जड़े। बात अगर 304 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 40 बार नाबाद रहते हुए युवराज ने 8701 रन बनाए। एकदिवसीय मैचों में युवी 14 सेंचुरी और 53 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं 58 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में उन्होंने 1177 रन बनाए। 

युवराज सिंह 132 आईपीएल मैचों में हिस्सा ले चुके हैं।

पंजाब क्रिकेट संघ कर चुका युवराज सिंह से संन्यास वापस लेने का अनुरोध

बीते महीने पंजाब क्रिकेट संघ ने हरफनमौला युवराज सिंह से संन्यास का फैसला वापस लेकर प्रदेश की टीम का खिलाड़ी और मेंटर बनने का आग्रह किया था।

पीसीए सचिव पुनीत बाली ने कहा कि उन्होंने युवराज से आग्रह किया है जो पहले ही शुभमन गिल समेत कुछ युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दे रहे हैं। बाली ने कहा, ‘‘हमने पांच छह दिन पहले युवराज से अनुरोध किया है। अगर वह मान लेते हैं तो पंजाब क्रिकेट के लिये यह बहुत अच्छा होगा।’’

टॅग्स :युवराज सिंहभारतीय क्रिकेट टीमबिग बैश लीगइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)सचिन तेंदुलकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या