CSK vs KKR: फॉर्म में लौटे गायकवाड़, खेली एंकर पारी, चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर को 7 विकेट से हराया

CSK vs KKR, IPL 2024: इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले केकेआर को 137/9 रन पर रोका। फिर 138 रन के लक्ष्य को अपने 7 विकेट शेष रहते 17.4 ओवर में हासिल कर अपनी जीत सुनिश्चित की।

By रुस्तम राणा | Published: April 8, 2024 11:03 PM2024-04-08T23:03:46+5:302024-04-08T23:17:06+5:30

CSK vs KKR IPL 2024 CSK beats KKR by 7 wickets | CSK vs KKR: फॉर्म में लौटे गायकवाड़, खेली एंकर पारी, चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर को 7 विकेट से हराया

CSK vs KKR: फॉर्म में लौटे गायकवाड़, खेली एंकर पारी, चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर को 7 विकेट से हराया

googleNewsNext
Highlightsमेजबान टीम की ओर से कप्तान रितुराज गायकवाड़ (67 नाबाद) ने एंकर पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाईउनके अलावा डेरिल मिचेल और शिवम दूबे ने क्रमश: 25 और 28 रन जोड़ेकेकेआर की तरफ से वैभव अरोरा ने सर्वाधिक दो विकेट निकाले

CSK vs KKR IPL 2024:चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को आईपीएल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया। चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में सीएसके ने बॉलिंग और बैटिंग दोनों क्षेत्र में कमाल का प्रदर्शन किया। उसने पहले केकेआर को 137/9 रन पर रोका, फिर 138 रन के लक्ष्य को अपने 7 विकेट शेष रहते 17.4 ओवर में हासिल कर अपनी जीत को सुनिश्चित किया। हालांकि इस जीत बावजूद सीएसके चौथे स्थान पर ही रही।  हां, उसके प्वाइंट में 2 अंकों का इजाफा जरूर हुआ। जबकि केकेआर हार के बाद भी दूसरे स्थान पर काबिज है। 

मेजबान टीम की ओर से कप्तान रितुराज गायकवाड़ ने एंकर पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। गायकवाड़ ने आईपीएल के इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक लगाया। फॉर्म में लौटते ही कप्तान ने 58 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 67 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा डेरिल मिचेल और शिवम दूबे ने क्रमश: 25 और 28 रन जोड़े। केकेआर की तरफ से वैभव अरोरा ने सर्वाधिक दो विकेट निकाले। जबकि सुनील नारायन के नाम एक सफलता रही। 

इससे पहले रविंद्र जडेजा (चार ओवर में 18 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सीएसके ने केकेआर को नौ विकेट पर 137 रन पर रोका। जडेजा ने अपनी शुरुआती दो ओवरों में अंगकृष रघुवंशी (18 गेंद में 24 रन), सुनील नारायण (20 गेंद में 27 रन) और वेंकटेश अय्यर (तीन रन) के विकेट के साथ केकेआर की पारी का रूख मोड़ दिया। 

जडेजा को तुषार देशपांडे (चार ओवर में 33 रन पर तीन विकेट), मुस्तफिजुर रहमान (चार ओवर में 22 रन पर दो विकेट) और महीश तीक्षणा (चार ओवर में एक विकेट पर 28 रन) का अच्छा साथ मिला। केकेआर के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 32 गेंद में सबसे ज्यादा 34 रन बनाये। देशपांडे ने पारी की पहली ही गेंद पर फिल सॉल्ट (शून्य) को आउट कर चेन्नई को शानदार शुरुआत दिलायी। प्वाइंट क्षेत्र में जडेजा ने उनका शानदार कैच लपका। 

Open in app