मोईन अली को 'ओसामा' कहे जाने वाले के मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बंद की जांच, बताया ये कारण

मोईन अली ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स पर अपना इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू किया था।

By विनीत कुमार | Published: September 24, 2018 5:36 PM

Open in App

नई दिल्ली, 24 सितंबर: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एशेज सीरीज-2015 के दौरान इंग्लैंड के मोईन अली के एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा उन्हें 'ओसामा' कहे जाने संबंधी दावे के मामले में जांच बंद कर दी है। सीए ने कहा है कि उसे अपनी जांच के दौरान कोई नहीं जानकारी नहीं मिली और मोईन भी इस मामले को और आगे ले जाने के पक्ष में नहीं हैं।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार सीए के प्रवक्ता ने बताया, 'हमने इस मामले को इग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और अपने टीम प्रबंधन के साथ साझा किया और कोशिश की इसकी जांच मोईन की प्रतिक्रिया के साथ समय से पूरी हो।'

सीए के अनुसार, 'मोईन इस मामले को और आगे नहीं बढ़ाने के पक्ष में हैं और हम भी अपनी जांच से नए सबूत हासिल नहीं कर सके। ऐसे में जांच को बंद किया जा रहा है।'

बता दें कि मोइन अली ने अखबार 'द टाइम्स' की ओर से रिलीज अपनी ऑटोबायोग्राफी के कुछ अंश में दावा किया कि 2015 में कार्डिफ में हुए पहले एशेज टेस्ट के दौरान एक खिलाड़ी ने उन्हें 'ओसामा' कह कर संबोधित किया था। हालांकि, मोईन ने तब उस खिलाड़ी का नाम उजागर नहीं किया।

मोईन अली ने बताया, 'एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैदान पर मेरी ओर मुड़ा और कहा, 'उस ओसामा का विकेट लो'। मैं क्रिकेट के मैदान पर इतना ज्यादा गुस्से में कभी नहीं आया। मैंने कुछ साथियों को बताया कि उस खिलाड़ी ने मुझे क्या कहा है और मुझे लगता है कि ट्रेवर बेलिस ने जरूर इस मामले को ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लीमैन के सामने उठाया होगा। लीमैन ने इस बारे में खिलाड़ी से पूछा, क्या तुमने मोईन को ओसामा कहा? उसने लेकिन इंकार कहा, नहीं 'मैंने कहा कि उस पार्ट-टाइमर का विकेट लो।'

मोईन अली ने आगे कहा, 'मुझे सुनकर हंसी आई जब ओसामा को पार्ट-टाइमर से बदला गया क्योंकि दोनों शब्दों में काफी अंतर है। जाहिर है मैं सुनने मे गलती तो नहीं कर सकता। लेकिन फिर भी मुझे खिलाड़ी के बयान के ही साथ जाना था लेकिन फिर मैं पूरे मैच के दौरान गुस्से में रहा।'

बताते चलें कि मोईन अली ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स पर अपना इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू किया था। साथ ही कार्डिफ में खेला गया 2015 का टेस्ट उनका एशेज सीरीज का पहला अनुभव था। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से जीत हासिल की थी।

टॅग्स :मोईन अलीएशेज टेस्ट सीरीजऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या