CPL 2020 Draft: प्रवीण तांबे ने रचा इतिहास, शाहिद अफरीदी को किसी ने नहीं खरीदा, जानें सभी 6 टीमों में शामिल खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

CPL 2020 Draft: भारत के 48 वर्षीय स्पिनर प्रवीण तांबे बनेंगे सीपीएल खेलने वाले पहले भारतीय, जानिए सीपीएल की छह टीमों में शामिल हैं कौन से खिलाड़ी, पूरी लिस्ट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 8, 2020 03:31 PM2020-07-08T15:31:06+5:302020-07-08T15:31:06+5:30

CPL 2020 Draft: squads of all six franchises, Pravin Tambe creates History, Shahid Afridi unsold | CPL 2020 Draft: प्रवीण तांबे ने रचा इतिहास, शाहिद अफरीदी को किसी ने नहीं खरीदा, जानें सभी 6 टीमों में शामिल खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

48 वर्षीय प्रवीण तांबे बनेंगे सीपीएल खेलने वाले पहले भारतीय (IPL)

googleNewsNext
Highlightsसीपीएल 2020 का आयोजन 18 अगस्त से 10 सितंबर तक किया जाना है, सभी मैच खाली स्टेडियम में होंगेप्रवीण तांबे बनेंगे सीपीएल खेलने वाले पहले भारतीय, शाहरुख खान की टीम ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने खरीदा

आईपीएल में 41 साल की उम्र में डेब्यू करके इतिहास रचने वाले भारत के स्पिनर प्रवीण तांबे कैरेबियान प्रीमियर लीग (सीपीएल) खेलने वाले पहले भारतीय बनेंगे। 48 वर्षीय इस खिलाड़ी को सीपीएल 2020 के लिए शाहरुख खान की टीम ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने खरीदा है।

बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक, सीपीएल में खेलने के लिए तांबे ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उन्हें दिसंबर 2019 में आईपीएल नीलामी में कोलकाता ने खरीदा था। लेकिन बिना इजाजत टी10 लीग खेलने के लिए बीसीसीआई ने उनके आईपीएल के इस सीजन में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था। 

शाहिद अफरीदी को नहीं मिला कोई खरीदार

पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी इस साल सीपीएल में खेलते नजर नहीं आएंगे क्योंकि उन्हें ड्राफ्ट में किसी टीम ने नहीं खरीदा। सीपीएल की सभी छह फ्रेंचाइजियों ने सोमवार को अपनी टीमों का ऐलान किया था।

सीपीएल में सेंट किट्स ऐंड नेविस पैट्रियॉट्स और जमैका टालावाज जैसी टीमों के लिए खेल चुके अफरीदी को आगामी सीजन के लिए किसी टीम ने नहीं चुना। 

पाकिस्तान के विशेषज्ञ टी20 खिलाड़ियों सोहेल तनवीर और आसिफ अली को क्रमश: सेंट किट्स ऐंड नेविस पैट्रियॉट्स और जमैका टालवाज ने खरीदा।पाकिस्तान के चर्चित खिलाड़ी मोहम्मद हफीज और वहाब रियाज को भी इस प्रतियोगिता में खेलना था लेकिन वह इंग्लैंड के दौरे पर 5 अगस्त से शुरू होने वाली तीन टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान की 29 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं।

शाहिद अफरीदी को नहीं मिला सीपीएल में कोई खरीदार (Twitter)
शाहिद अफरीदी को नहीं मिला सीपीएल में कोई खरीदार (Twitter)

सीपीएल नीलामी में इन तीन खिलाड़ियों का रहा जलवा

ईएसपीनएक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, सीपीएल 2020 ड्राफ्ट में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी, नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेन डंक प्रमुख आकर्षण रहे, इन तीनों को ही एक लाख 30 हजार डॉलर में खरीदा गया।  

सीपीएल ड्राफ्ट के लिए कुल 537 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से न्यूजीलैंड के टिम साउदी और इंग्लैंड के रवि बोपारा ने नाम वापस ले लिया था। किसी भी खिलाड़ी को 160000 डॉलर की टॉम कीमत नहीं मिली, क्योंकि पहली बार सीपीएल ने छह फ्रेंचाइजियों को ड्राफ्ट के बाहर विदेशी खिलाड़ी खरीदने की अनुमति दे दी थी।

सीपीएल 2020 का आयोजन त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो में 18 अगस्त से 10 सितंबर तक होना है। 

नेपाली स्पिनर <a href='https://www.lokmatnews.in/topics/sandeep-lamichhane/'>संदीप लामिछाने</a> को सीपीएल ड्राफ्ट में मिली ऊंची कीमत (Twittter/Delhi Daredevils)
नेपाली स्पिनर संदीप लामिछाने को सीपीएल ड्राफ्ट में मिली ऊंची कीमत (Twittter/Delhi Daredevils)

सीपीएल 2020: सभी 6 फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ी:

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स: ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, सुनील नरेन, कॉलिन मुनरो, फवाद अहमद, डेरेन ब्रावो, लेंडल सिमंस, ख्याली पियरे, टिम सेफर्ट, सिकंदर रजा, एंडरसन फिलिप, प्रवीण तांबे, जायडेन सियरल्स, अमीर जांगू। होसिन और अली खान।

गयाना अमेजन वॉरियर्स: इमरान ताहिर, निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग, रॉस टेलर, शिम्रोन हेटमेयर, क्रिस ग्रीन, कैस अहमद, केमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, नवीन-उल-हक, चंद्रपाल हेमराज, केविन सिनक्लेयर, अश्मेद नेदला, ओड स्मिथ, एंथनी ब्रम्बल और जेसी सिंह।

सेंट लूसिया जॉक्स: रिली रोसू, मोहम्मद नबी, डेरेन सैमी, कॉलिन इनग्राम, आंद्रे फ्लेचर, केसरिक विलियम्स, एरिक नॉर्टे, चेमार होल्डर, ओबेड मैक्कॉय, रहकीम कॉर्नवाल, मार्क डियाल, नूर अहमद, किमानी मेलियूस, लेनिको बाउचर, कावेम हॉज, जावेले ग्लेन और साद बिन जफर।

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियॉट्स: क्रिस लिन, बेन डंक, एविन लुईस, फैबियन एलेन, रासी वॉन डेर डुसेन, सोहेल तनवीर, ईश सोढ़ी, शेल्डन कॉटरेल, दिनेश रामदीन, रयाद एमरिट, डेनिस बुली, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ दा सिल्वा, डोमिन सिल्वा, कोलिन आर्चीबाल्ड, जॉन-रस जग्गेसर और सनी सोहेल।

बारबाडोस ट्राइडेंट्स: राशिद खान, जेसन होल्डर, मार्कस स्टोइनिस, हैरी गुरने, एलेक्स हेल्स, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, हेडन वाल्श जूनियर, एशले नर्स, जोनाथन कार्टर, रेमोन कैफ़र, काइल मेयर्स, जोशुआ बिशप, नईम यंग, ​​जस्टिन ग्रीव्स, रहमानुल्लाह गुरबाज और शयन जयंगिर।

जमैका टालावाज: आंद्रे रसेल, संदीप लामिछाने, कार्लोस ब्रैथवेट, रोवमैन पावेल, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चैडविक वाल्टन, ओशेन थॉमस, आसिफ अली, फिदेल एडवर्ड्स, प्रेस्टन मैकस्नी, आंद्रे मैकार्थी, निकोलस किरटन, जीवरन रॉयल, नेक्फ रॉयल, नेकॉन रॉयल और रयान परसौड। 

Open in app