Highlightsहम वेतन में कटौती का फैसला नहीं कर सकते जबकि अभी हमें नुकसान नहीं हुआ है: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीकाअभी हमें नुकसान के संकेत नहीं दिख रहे हैं। हर किसी की वित्तीय स्थिति भिन्न है: सीएसए
जोहांसबर्ग: दुनिया भर की खेल संस्थाओं और लीग पर कोविड-19 के प्रभाव का असर पड़ने लग गया है लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के सीईओ जॉक फॉल ने दावा किया कि उनका संघ अभी महामारी के कारण वित्तीय नुकसान की स्थिति में नहीं पहुंचा है। फॉल ने जहां कहा कि सीएसए अब भी सुरक्षित है लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भविष्य अनिश्चित दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि सीएसए की वित्तीय स्थिति अभी पर्याप्त स्थिर बनी हुई है और फिलहाल उसे खिलाड़ियों और कर्मचारियों के वेतन में कटौती की जरूरत नहीं है। फॉल ने टाइम्सलाइव.सीओ.जेडए से कहा, ‘‘अभी हमें नुकसान के संकेत नहीं दिख रहे हैं। हर किसी की वित्तीय स्थिति भिन्न है। मुझे लगता है कि आगामी सत्र में नहीं बल्कि उसके बाद खिलाड़ियों के लिये उपलब्ध धनराशि कम होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ जब लंबी अवधि के लिये अधिकार बेचे जाते हैं तो एक निश्चित अवधि के लिये भुगतान किया जाता है। हमने आठ साल के लिये अधिकार बेचे हैं इसलिए अब भी हमारे पास धनराशि है।’’ फॉल ने कहा, ‘‘लेकिन भविष्य की योजनाएं नहीं चलती हैं तो आपका पैसा कट जाता है। अभी हम निगरानी रख रहे हैं लेकिन हम वेतन में कटौती का फैसला नहीं कर सकते जबकि अभी हमें नुकसान नहीं हुआ है। अभी यह गैरजिम्मेदाराना होगा। अभी सीएसए सुरक्षित है लेकिन भविष्य की गारंटी नहीं दी जा सकती। ’’