कोरोना संकट के बावजूद इस देश का क्रिकेट बोर्ड नहीं करेगा खिलाड़ियों के वेतन में कटौती, बताई वजह

Cricket South Africa: कोविड-19 महामारी से जहां दुनिया भर की संस्थाएं त्रस्त हैं तो वहीं क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा कि उनका संघ अभी महामारी की वजह से वित्तीय नुकसान में नहीं पहुंचा है

By भाषा | Updated: April 22, 2020 07:11 IST2020-04-22T07:11:51+5:302020-04-22T07:11:51+5:30

COVID-19: We are still safe, but future is uncertain, says Cricket South Africa | कोरोना संकट के बावजूद इस देश का क्रिकेट बोर्ड नहीं करेगा खिलाड़ियों के वेतन में कटौती, बताई वजह

दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग स्थित वांडरर्स स्टेडियम (File Photo)

Highlightsहम वेतन में कटौती का फैसला नहीं कर सकते जबकि अभी हमें नुकसान नहीं हुआ है: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीकाअभी हमें नुकसान के संकेत नहीं दिख रहे हैं। हर किसी की वित्तीय स्थिति भिन्न है: सीएसए

जोहांसबर्ग: दुनिया भर की खेल संस्थाओं और लीग पर कोविड-19 के प्रभाव का असर पड़ने लग गया है लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के सीईओ जॉक फॉल ने दावा किया कि उनका संघ अभी महामारी के कारण वित्तीय नुकसान की स्थिति में नहीं पहुंचा है। फॉल ने जहां कहा कि सीएसए अब भी सुरक्षित है लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भविष्य अनिश्चित दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि सीएसए की वित्तीय स्थिति अभी पर्याप्त स्थिर बनी हुई है और फिलहाल उसे खिलाड़ियों और कर्मचारियों के वेतन में कटौती की जरूरत नहीं है। फॉल ने टाइम्सलाइव.सीओ.जेडए से कहा, ‘‘अभी हमें नुकसान के संकेत नहीं दिख रहे हैं। हर किसी की वित्तीय स्थिति भिन्न है। मुझे लगता है कि आगामी सत्र में नहीं बल्कि उसके बाद खिलाड़ियों के लिये उपलब्ध धनराशि कम होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जब लंबी अवधि के लिये अधिकार बेचे जाते हैं तो एक निश्चित अवधि के लिये भुगतान किया जाता है। हमने आठ साल के लिये अधिकार बेचे हैं इसलिए अब भी हमारे पास धनराशि है।’’ फॉल ने कहा, ‘‘लेकिन भविष्य की योजनाएं नहीं चलती हैं तो आपका पैसा कट जाता है। अभी हम निगरानी रख रहे हैं लेकिन हम वेतन में कटौती का फैसला नहीं कर सकते जबकि अभी हमें नुकसान नहीं हुआ है। अभी यह गैरजिम्मेदाराना होगा। अभी सीएसए सुरक्षित है लेकिन भविष्य की गारंटी नहीं दी जा सकती। ’’ 

Open in app