दुनिया को बांट रहे ज्ञान, खुद 'कोरोना संक्रमण' के बीच सड़कों पर साइकिल चलाने निकले शोएब अख्तर

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 4,788 हो गए हैं, जबकि यहां इससे 71 लोगों की मौत हो चुकी है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 11, 2020 15:13 IST

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस के 4700 से ज्यादा मामले।71 लोग गंवा चुके इस संक्रमण के चलते पड़ोसी मुल्क में जान।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर कोरोना संक्रमण के बीच इस महामारी से बचने के लिए वीडियो शेयर कर रहे हैं। इसमें वह बता रहे हैं कि किस तरह आप खुद को इस संक्रमण से सुरक्षित रख सकते हैं। इसके साथ ही वह फैंस को घर पर ही रहने की सलाह भी दे रहे हैं।

हालांकि दूसरों को ज्ञान बांटने वाले 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' खुद ही अपनी बातों का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिस पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

दरअसल इस वीडियो में अख्तर सड़क पर साइकिल चलाते दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, "मेरे खूबसूरत शहर में साइकिलिंग... प्यारा मौसम... खाली सड़कें... बेस्ट वर्क आउट।"

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 4,788 हो गए हैं ऐसे में चीन महामारी से निजात पाने के लिए अपने मित्र देश को और चिकित्सा सहायता भेज रहा है। देश में अब तक संक्रमण से 71 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां शनिवार को कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 4,788 हो गई जिनमें संक्रमण के 190 नए मामले हैं।

अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है। पचास लोगों की हालत नाजुक है वहीं 762 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। आंकडों के अनुसार पंजाब में 2,336, सिंध में 1,214, खैबर-पख्तुनख्वा में 656, बलोचिस्तान में 220, गिलगित-बाल्टिस्तान में 215, इस्लामाबाद में 215 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संक्रमण के 34 मामले हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसपाकिस्तानपाकिस्तान क्रिकेट टीमशोएब अख्तर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या