बोर्ड ने क्रिकेटर्स समेत मैच अधिकारियों के लिए उठाया बड़ा कदम, बीमा में होगा Coronavirus भी कवर

"हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि आपके प्रतिष्ठित संगठन की ओर से ली गई समूह बीमा नीति में कोविड 19 भी कवर होगा।"

By भाषा | Updated: March 23, 2020 16:52 IST

Open in App

बंगाल क्रिकेट संघ ने सोमवार को अपने क्रिकेटरों और मैच अधिकारियों के लिये स्वास्थ्य बीमा नीतियों की घोषणा की जो कोविड 19 महामारी को भी कवर करेंगी। इसमें बंगाल के लिये खेलने वाली महिला क्रिकेटर और बंगाल की सीनियर पुरुष टीम के पूर्व क्रिकेटर भी शामिल होंगे। 

कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने एक बयान में कहा, ‘‘हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि आपके प्रतिष्ठित संगठन की ओर से ली गई समूह बीमा नीति में कोविड 19 भी कवर होगा। इसलिये घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सावधानी बरतना और सरकार के निर्देशों का पालन करना जरूरी है।’’ 

कैब की चिकित्सा समिति के अध्यक्ष प्रदीप डे और सदस्य शांतनु मित्रा ने एसबीआई बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों से मुलाकात करके यह पॉलिसी ली।

टॅग्स :कोरोना वायरसबीसीसीआईकोलकाता

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या