Coronavirus: पहले देश में रद्द हुआ ये बड़ा टूर्नामेंट, अब क्लब और स्कूल क्रिकेट पर भी लगी रोक

कोविड 19 महामारी के चलते बोर्ड ने विशेषज्ञों की सलाह पर सामुदायिक क्रिकेट पर रोक लगाने का फैसला किया है।

By भाषा | Updated: March 18, 2020 13:23 IST

Open in App

न्यूजीलैंड ने कोविड 19 महामारी के चलते बुधवार को क्लब और स्कूलों समेत सभी सामुदायिक क्रिकेट पर रोक लगा दी। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के सभी संघों को संदेश में कहा कि बोर्ड ने विशेषज्ञों की सलाह पर सामुदायिक क्रिकेट पर रोक लगाने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस सुबह न्यूजीलैंड क्रिकेट को चिकित्सा विशेषज्ञों से सलाह मिली जिसमें न्यूजीलैंड में कोविड 19 के संक्रमण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। हमारे मुख्य चिकित्सा अधिकारी मार्टिन स्वान ने सलाह दी है कि सामुदायिक क्रिकेट पर रोक लगाई जानी चाहिये।’’ इससे पहले न्यूजीलैंड ने प्लंकेट शील्ड के आखिरी दो दौर के मैच रद्द कर दिये थे।

टॅग्स :कोरोना वायरसन्यूज़ीलैंडन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या