इस वजह से छक्के नहीं जड़ पा रहे आंद्रे रसेल, कहा- मुझ पर असर हो रहा है...

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इस समय आईपीएल को बहुत मिस कर रहे हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: May 5, 2020 15:32 IST

Open in App

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को इन दिनों काफी मिस कर रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है, ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के इस विस्फोटक बल्लेबाज को लगता है कि कोविड-19 उन्हें छक्के मारने से रोक रहा है।

रसेल ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, "इस समय जो माहौल है उसमें कोई भी फंसना नहीं चाहता था। कोविड 19 महामारी ने पूरी दुनिया पर असर डाला है और इसका असर मुझ पर भी हो रहा है। मैं इस महामारी के कारण मैं वो काम नहीं कर पा रहा हूं, जिसे मैं सबसे ज्यादा पसंद करता हूं। मैं बड़े-बड़े छक्के नहीं लगा पा रहा हूं।"

उन्होंने कहा, "इस समय अगर मैं भारत में होता तो एक अलग माहौल का लुत्फ उठा रहा होता, पर ऐसा नहीं है जो निराश करने वाला है। इस समय हम सब को जितना हो सके सुरक्षित रहने की जरूरत है।"

प्रदर्शन पर एक नजर: ऑलराउंडर आंद्रे रसेल 56 वनडे मैचों में 9 बार नाबाद रहते हुए 1034 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं 49 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में ये विस्फोटक बल्लेबाज 540 रन बना चुका है। 64 आईपीएल मैचों में ये खिलाड़ी 8 अर्धशतक की मदद से 1400 ठोक चुका है। बात अगर गेंदबाजी की करें, तो रसेल ने वनडे में 70, जबकि T20I में 26 शिकार किए हैं। आईपीएल में रसेल 55 विकेट झटक चुके हैं।

भारत में कोरोना का असर: भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में रियायत दिए जाने के बीच, कोविड-19 के कारण मौत के मामले सोमवार को 1,389 हो गए और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 42,836 पर पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में मौत के 83 मामले सामने आए और रोगियों की संख्या में रिकार्ड 2,573 की वृद्धि दर्ज की गई। मंत्रालय के अनुसार, इस समय 29,685 संक्रमित रोगियों का उपचार चल रहा है, वहीं 11,761 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। एक रोगी देश छोड़कर जा चुका है।

टॅग्स :आंद्रे रसेलइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)कोलकाता नाइट राइडर्सकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या