Coronavirus की मार: आईपीएल 2020 के बाद अब BCCI ने ईरानी कप सहित अपने सभी घरेलू मैच किए निलंबित

BCCI: कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ईरानी कप समेत सभी घरेलू टूर्नामेंट को निलंबित करने का फैसला किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 14, 2020 17:08 IST

Open in App

बीसीसीआई ने कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए घरेलू सीजन के बाकी बचे मैचों को भी निलंबित कर दिया है, जिसमें ईरानी कप भी शामिल है। इस सीजन के अंत में खेले जाने वाला ईरानी कप 18 मार्च से शुरू होने वाला था।

बीसीसीआई ने इससे पहले शुक्रवार को भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज रद्द करने के अलावा आईपीएल 2020 को भी 15 अप्रैल तक टाल दिया था। 

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई  के सचिव जय शाह द्वारा जारी एक ताजा प्रेस रिलीज में कहा गया है, 'नोवेल कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रकोप के मद्देनजर, BCCI ने शनिवार को घोषणा की कि पेटीएम ईरानी कप के सभी मैच, सीनियर महिला वन-डे नॉकआउट, विज्जी ट्रॉफी, सीनियर महिला वन-डे चैलेंजर, महिला अंडर 19 वन डे नॉकआउट, महिला अंडर 19 टी20 लीग, सुपर लीग और नॉकआउट, महिला अंडर19 टी20 चैलेंजर ट्रॉफी, महिला अंडर 23 नॉकआउट, महिला अंडर23 वन-डे चैलेंजर को अगली सूचना तक रोक दिया गया है।'

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे क्रमश: लखनऊ और कोलकाता में खेला जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए इस सीरीज को फिलहाल रद्द करने का फैसला लिया गया। बीसीसीआई ने अपनी एक विज्ञप्ति में कहा कि इस सीरीज का आयोजन बाद में किया जाएगा और दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए फिर भारत का दौरा करेगी।

टॅग्स :बीसीसीआईईरानी कपकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या