कोहली हों या क्रिस गेल, इस बल्लेबाज के सामने सब फेल, 20 से कम बॉल में लगा चुका है 3 फिफ्टी

Colin Munro Birthday: इस क्रिकेटर ने ऐसे कमाल किए हैं, जिसे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल भी नहीं कर पाए हैं।

By सुमित राय | Updated: March 11, 2018 09:02 IST

Open in App

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज कॉलिन मुनरो सिर्फ 30 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है। विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए अपनी पहचान बनाने वाले कॉलिन मुनरो अब सिर्फ टी20 और वनडे मैचों में खेलते नजर आएंगे। बता दें कि मुनरो ने संन्यास का फैसला अपने बर्थडे के एक दिन पहले लिया। मुनरो का जन्म 11 मार्च 1987 को डरबन में हुआ था।

मुनरो का कहना है कि उनका पूरा फोक्स इस समय अपने वनडे और टी-20 क्रिकेट पर है। ऐसे में वह नहीं चाहते कि उनका ध्यान कहीं और भटके। अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी में मुनरो ने ऐसे कमाल किए हैं, जिसे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल भी नहीं कर पाए हैं।

मुनरों के नाम टी20 में सबसे ज्यादा शतक

सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो के नाम टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा शतक है। उन्होंने 45 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3 शतक लगाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 109 रन है। मुनरो ने टी20 की 42 पारियों में 33.51 की औसत और 163.59 की औसत से 1173 रन बनाए हैं।

कॉलिन मुनरो के अलावा टी-20 में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम, वेस्टइंडीज के एविन लेविस, भारत के रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के नाम दो-दो शतक दर्ज है। हालांकि टी20 में उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड एरोन फिंच के नाम है, उन्होंने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रनों की पारी खेली थी। (यह भी पढ़ें: इस क्रिकेटर ने सिर्फ 30 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, टी20 में है नंबर वन)

मुनरो के नाम 20 से कम बॉल में 3 फिफ्टी

पिछले महीने कॉलिन मुनरो ने इंग्लैंड के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक लगाकर नया इतिहास रच दिया था और टी20 इंटरनेशनल में 20 से कम बॉल में तीन फिफ्टी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे। मुनरो ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ 14 बॉल में 50 रन बनाए थे, वहीं 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक जमाया था।

हालांकि मुनरो टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक अभी तक नहीं लगा पाए हैं। टी 20 में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड टीम इंडिया के युवराज सिंह के नाम है। उन्होंने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 बॉल में हाफ सेंचुरी बनाई थी। इस पारी में युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे।

आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा

मुनरो आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर वन की पोजिशन पर हैं और उनसे आईपीएल में ऐसे ही धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। आईपीएल के 11वें सीजन के लिए कॉलिन मुनरो को दिल्ली डेयरडेविल्स के फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया है। नीलामी में मुनरो को खरीदने के लिए दिल्ली टीम फ्रेंचाइजी ने 1.9 करोड़ रुपये खर्ज किए थे।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :कोलिन मुनरोक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या