'साढ़े दस बजे शुरू करने में क्या हर्ज है': कोच सिल्वरवुड ने किया इंग्लैंड में टेस्ट मैचों को जल्दी शुरू करने का समर्थन

England Cricket Team: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच क्रिस सिल्वुरवुड ने खराब मौसम से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए घरेलू टेस्ट मैचों को एक घंटे पहले शुरू करने का सुझाव दिया है

By भाषा | Updated: August 20, 2020 15:45 IST

Open in App

साउथम्पटन: मुख्य कोच क्रिस सिल्वरहुड का मानना है कि खराब मौसम से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिये इंग्लैंड में टेस्ट मैच जल्दी शुरू करने चाहिये। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले टेस्ट में अगर समय में बदलाव होता है तो उनकी टीम को कोई ऐतराज नहीं होगा।

इंग्लैंड और पाकिस्तान दूसरे टेस्ट में पांच दिन के भीतर 134.3 ओवर ही खेल सके। बारिश और खराब रोशनी के कारण खेल कई बार बाधित हुआ। इंग्लैंड में इस समय सारे मैच सुबह 11 बजे शुरू होते हैं जबकि खेल समाप्ति के समय में इजाफा किया जा सकता है।

इंग्लैंड के कोच सिल्वुरवुड ने कहा कि एक घंटे पहले शुरू होंं मैच

सिल्वरहुड ने कहा,‘‘साढ़े दस बजे शुरू करने में क्या हर्ज है। हमें नुकसान की भरपाई करनी होगी। यह मसला तो बार-बार आयेगा।’’ उन्होंने कहा,‘‘मुझे मैच जल्दी शुरू करने से कोई ऐतराज नहीं। यही सही भी है। इस पर बात होनी चाहिये।’’

उन्होंने यह भी कहा कि हल्के रंग की लाल गेंद और दूधिया रोशनी भी इसका उपाय हो सकते हैं। 

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या