ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन ने बिग बैश लीग में अपने 100 छक्के पूरे करते हुए एक नया इतिहास रच दिया है। लिन बिग बैश लीग के इतिहास में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। शुक्रवार को बिग बैश में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ अपनी 20 गेंदों में 39 रन की पारी में दो छक्के जड़ते हुए लिन ने ये शानदार उपलब्धि हासिल की।
ब्रिस्बेन हीट ने इस मैच में 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 रन बनाए। हीट के लिए लिन (39) के बेन कटिंग ने 46, जो बर्न्स ने 36 और अलावा ब्रैंडन मैकलम ने 32 रन की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में हीट के गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट ने 35 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम को 142 रन पर ढेर कर दिया और हीट ने ये मैच 49 रन से जीत लिया।
100 छक्के जड़ते हुए क्रिस लिन ने रचा इतिहासक्रिस लिन ने इस मैच से पहले तक बीबीएल में 98 छक्के जड़े थे। इस मैच में उन्होंने पर्थ स्कॉर्चर्स के गेंदबाज डेविड विली के खिलाफ अपना 99वां छक्का जड़ा और फिर झाइ रिचर्डसन के खिलाफ अपना 100वां छक्के जड़ते हुए बीबीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। लिन के 100 छक्कों पर ट्रिब्यूट देते हुए बीबीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने उनके 100 छक्कों को महज 100 सेकेंड में समेटे हुए एक वीडियो शेयर किया है।
लिन की इस उपलब्धि पर महान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर रहे एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, 'गेल जैसे दुनिया भर की टी20 लीग में खेलते हैं, लेकिन जहां तक बिग बैश लीग का सवाल है तो उस पर लिन का प्रभाव महानतम है।'