मोहम्मद शहजाद की शानदार पारी के दम पर अफगानिस्तान ने विश्व कप क्रिकेट क्वालीफाइंग फाइनल में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर विश्व कप के लिए टिकट कटा लिया। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया और इस जश्न में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल भी शामिल हुए।
अफगानिस्तानी खिलाड़ियों के साथ क्रिस गेल के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे आईसीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया था। आईसीसी के इस जीफ (इमेज) में क्रिस गेल फगानिस्तानी खिलाड़ियों के साथ डांस करते दिख रहे हैं।
बदा दें कि लेग स्पिनर राशिद खान की शानदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम 204 रन पर आउट हो गई थी। इस मैच में राशिद ने सबसे तेजी से अपना 100 भी पूरा किया। जवाब में अफगानिस्तान ने 9.2 ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों ही अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं।
राशिद ने शाई होप के रूप में अपना 100वां विकेट लिया। उन्होंने 44वें मैच में 100 विकेट पूरे किये जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क के नाम था जिन्होंने आठ मैच अधिक खेले थे। शहजाद ने 93 गेंद की पारी में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 84 रन बनाए।