WI vs ENG: क्रिस गेल का जोरदार धमाका, 27 गेंदों में 9 छक्के जड़ते हुए ठोक डाले 77 रन, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Chris Gayle: वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें वनडे में 27 गेंदों में 9 छक्के जड़ते हुए 77 रन ठोकते हुए बनाए कई नए रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 3, 2019 12:45 IST

Open in App
ठळक मुद्देक्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें वनडे में 27 गेंदों में ठोके 77 रनवेस्टइंडीज ने इस मैच में इंग्लैंड को 12.1 ओवर में ही 7 विकेट से हराते हुए सीरीज 2-2 से की बराबरगेल ने 19 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, ओशाने थॉमस ने विंडीज के लिए झटके 5 विकेट

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के बल्ले की धमक शनिवार को फिर से दिखी और उन्होंने सेंट लूसिया में खेले गए पांचवें वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 27 गेंदों में 77 रन की पारी खेलते हुए वेस्टइंडीज को एकतरफा जीत दिला दी। इस मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराते हुए वेस्टइंडीज ने पांच वनडे मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर करवा ली। 

इंग्लैंड के खिलाफ इस पूरी सीरीज में दमदार फॉर्म में रहे गेल ने पांचवें वनडे में भी शानदार खेल जारी रखा और 114 रन के छोटे लक्ष्य को अपनी तूफानी बैटिंग से बौना बना दिया। वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य को सिर्फ 12.1 ओवर में, यानी 227 गेंदें बाकी रहते ही 7 विकेट से जीत लिया। ये सबसे ज्यादा गेंदें बाकी रहने के लिहाज से इंग्लैंड की वनडे में सबसे बड़ी हार है।

गेल ने 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए बनाया रिकॉर्ड

गेल ने इंग्लैंड की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 27 गेंदों में 5 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 77 रन की जोरदार पारी खेली। अपनी इस तूफानी पारी के दौरान गेल ने सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक ठोकते हुए वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे तेज हाफ सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड बनाया। गेल ने डेरेन सैमी का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने दो बार 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था।

क्रिस गेल ने महज 19 गेंदों में अर्धशतक ठोक बनाया विंडीज के लिए रिकॉर्ड (ICC)" title="क्रिस गेल ने महज 19 गेंदों में अर्धशतक ठोक बनाया विंडीज के लिए रिकॉर्ड (ICC)"/>
क्रिस गेल ने महज 19 गेंदों में अर्धशतक ठोक बनाया विंडीज के लिए रिकॉर्ड (ICC)

गेल ने तोड़ा एक सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के का वर्ल्ड रिकॉर्ड

पांचवें वनडे में गेल ने 9 छक्के जड़ते हुए एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इसके साथ ही गेल एक वनडे सीरीज में दुनिया में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। 

गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज में 39 छक्कों के साथ ये रिकॉर्ड बनाया। गेल ने 2015 वर्ल्ड कप में 26 छक्के जड़ने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा। इस लिस्ट में अगला नंबर भारत के रोहित शर्मा का है, जिन्होंने 2013/14 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 23 छक्के जड़े थे।

पांच मैचों की इस सीरीज के दौरान गेल के स्कोर 135, 50, 162 और 77 के स्कोर बनाए हैं। पिछले मैच में उन्होंने 97 गेंदों पर 162 रन की पारी में 14 छक्के जड़े थे।

ओशाने थॉमस (21/5) की घातक गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड को महज 113 रन पर स्कोर पर समेटने के बाद गेल के तूफान ने वेस्टइंडीज को महज 12.1 ओवर में ही 7 विकेट से जीत दिला दी। गेल जब 27 गेंदों पर 77 रन बनाकर आउट हुए तो वेस्टइंडीज की टीम 8 ओवर में 2 विकेट पर 99 रन बना चुकी थी और लक्ष्य महज औपचारिकता बन गया था।  

टॅग्स :क्रिस गेलवेस्टइंडीजइंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या