क्रिस गेल ने रचा इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्कों का नया इतिहास, तोड़ा शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड

Chris Gayle: वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्के जड़ने का नया इतिहास बना दिया है, उन्होंने शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 21, 2019 10:58 AM2019-02-21T10:58:08+5:302019-02-21T11:03:56+5:30

Chris Gayle makes New Record of sixes In International Cricket, breaks Shahid Afridi record | क्रिस गेल ने रचा इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्कों का नया इतिहास, तोड़ा शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड

क्रिस गेल बने इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज (AFP)

googleNewsNext

क्रिस गेल ने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज गेल ने बुधवार को बारबाडोस में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे के दौरान ये उपलब्धि हासिल की। 

हाल ही में 2019 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने का ऐलान करने वाले गेल के नाम अब 444 इंटरनेशनल मैचों से 481 छक्के हैं और उन्होंने 524 मैचों में 476 छक्के लगाने वाले शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा। गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में अपनी 135 रन की पारी में 12 छक्के जड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया। गेल ने अब तक वनडे में 276 छक्के, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 103 छक्के और टेस्ट क्रिकेट में 98 छक्के जड़े हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकमल (398 छक्के) तीसरे स्थान पर, 352 छक्कों के साथ सनथ जयसूर्या चौथे और 349 छक्कों के साथ रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर हैं। 


गेल की तूफानी शतकीय पारी बेकार, विंडीज को मिली पहले वनडे में हार

गेल ने अपनी तूफानी पारी में 129 गेंदों में 12 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 135 रन की शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने पहले वनडे में 50 ओवर में 8 विकेट पर 360 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने जेसन रॉय (123) और जो रूट (102) के शतकों की मदद से जीत का लक्ष्य 48.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने कुल 23 छक्के जड़े जो किसी वनडे मैच में एक टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं।

इससे पहले 39 वर्षीय गेल को वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए विंडीज टीम में शामिल किया गया था। गेल आखिरी बार विंडीज के लिए वनडे में पिछले साल जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे। इस स्टार बल्लेबाज ने पिछले साल भारत के खिलाफ निजी कारणों का हवाला देते हुए भारत दौरे से हट गए थे।

गेल के नाम वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक 24 वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड है, जबकि इस फॉर्मेट में वह (9,727) ब्रायन लारा (10405) के बाद विंडीज के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 

2015 के वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 215 रन की पारी वनडे में वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

1.क्रिस गेल-481
2.शाहिद अफरीदी-476
3.ब्रैंडन मैकलम-398
4.सनथ जयसूर्या-352
5.रोहित शर्मा-349

Open in app