Chennai Cyclone Michaung: चेन्नई में बदहाली!, मेरे इलाके में 30 घंटे से अधिक समय से बिजली नहीं, पता नहीं क्या विकल्प बचा है, अश्विन ने किया ट्वीट, देखें वीडियो

Chennai Cyclone Michaung: भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ‘एक्स’ पर लिखा ,‘‘ मेरे इलाके में भी 30 घंटे से अधिक समय से बिजली नहीं है । यही हालत अधिकांश इलाकों की है। पता नहीं क्या विकल्प बचा है।’’

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 06, 2023 11:49 AM

Open in App
ठळक मुद्देवाहन डूबे हुए और लोग कमर तक गहरे पानी में से गुज़रते हुए दिखाई दे रहे हैं।तमिलनाडु और आसपास के इलाकों में में ‘मिगजॉम’ तूफान ने तबाही मचाई हुई है।बिजली कटी हुई है और मोबाइल नेटवर्क नहीं आ रहा।

Chennai Cyclone Michaung: चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ के कारण चेन्नई में हालात बहुत ही खराब है। चेन्नई और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में प्रकोप देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। ड्रोन फ़ुटेज ने कैद किया है। वाहन डूबे हुए और लोग कमर तक गहरे पानी में से गुज़रते हुए दिखाई दे रहे हैं।

भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ के कारण चेन्नई के लोगों की बदहाली का जिक्र करते हुए कहा कि उनके अपने इलाके में पिछले 30 घंटे से अधिक समय से बिजली गुल है। तमिलनाडु और आसपास के इलाकों में में ‘मिगजॉम’ तूफान ने तबाही मचाई हुई है।

चेन्नई में मंगलवार को बारिश रुक गई लेकिन जगह जगह काफी पानी जमा है, बिजली कटी हुई है और मोबाइल नेटवर्क नहीं आ रहा। अश्विन ने ‘एक्स’ पर लिखा ,‘‘ मेरे इलाके में भी 30 घंटे से अधिक समय से बिजली नहीं है । यही हालत अधिकांश इलाकों की है। पता नहीं क्या विकल्प बचा है।’’

चेन्नई के रहने वाले अश्विन लगातार शहर की तस्वीरें और वीडियो क्लिप पोस्ट कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार को क्षतिग्रस्त सड़क की वीडियो डालकर लिखा था ,‘एक दिन और धैर्य रखिये अगर बारिश रूक जाती है। रिकवरी में समय लगेगा। हैशटैग चेन्नई रेंस 2023।’ तमिलनाडु में बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में कम से कम 16 लोग मारे गए हैं।

टॅग्स :रविचंद्रन अश्विनचेन्नईTamil Naduटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या