Champions Trophy: श्रीलंका को 05 विकेट से हराया?, 21 जनवरी को फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ंत

Champions Trophy:  थारिंडू थिवांका के 28 रन और सनी उडुगामा के नाबाद 24 रन की पारी खेली लेकिन भारत ने अनुशासित गेंदबाजी से रन गति पर अंकुश लगाए रखा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 19, 2025 21:38 IST

Open in App
ठळक मुद्देआमिर हसन ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 रन देकर 03 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।सिर्फ 12 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल किया।एमआईएम अकरम और दनुष्का वीरकोड़ी ने दो-दो विकेट चटकाए।

Champions Trophy: भारत ने शारीरिक रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों के चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने अंतिम ग्रुप मैच में रविवार को यहां मेजबान श्रीलंका को पांच विकेट से हराया। भारत का सामना मंगलवार को फाइनल में इंग्लैंड से होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 15 ओवर में सात विकेट पर 84 रन बनाए। थारिंडू थिवांका के 28 रन और सनी उडुगामा के नाबाद 24 रन की पारी खेली लेकिन भारत ने अनुशासित गेंदबाजी से रन गति पर अंकुश लगाए रखा। आमिर हसन ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

इस मैच से पहले ही फाइनल में जगह पक्की कर चुके भारत ने 85 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए माजिद के नाबाद 32 रन की बदौलत शुरुआती झटकों से उबरते हुए सिर्फ 12 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल किया। श्रीलंका के लिए एमआईएम अकरम और दनुष्का वीरकोड़ी ने दो-दो विकेट चटकाए।

लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। भारतीय कप्तान विक्रांत केनी ने जीत के बाद कहा, ‘‘इस मैच ने बड़े मुकाबलों के लिए टीम की तैयारी को दिखाया है। हमारे गेंदबाजों ने लय बनाई और हमारे बल्लेबाजों ने एकाग्रता और दृढ़ संकल्प के साथ काम पूरा किया।’’ 

टॅग्स :चैंपियंस ट्रॉफीश्रीलंका क्रिकेट टीमटीम इंडियाइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या