Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन अटकलों को खारिज किया है कि तीन स्टेडियमों में मरम्मत कार्य में विलंब के कारण 19 फरवरी से शुरू हो रही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी दूसरे देश में आयोजित की जायेगी। पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम और कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में होने हैं जबकि भारत के मैच दुबई में होंगे।
पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि आईसीसी दल की मौजूदगी इसकी पुष्टि करती है कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही खेला जायेगा। उन्होंने कहा ,‘बोर्ड ने करीब 12 अरब रुपये स्टेडियमों के नवीनीकरण पर खर्च किए हैं। हमने स्टेडियम में चल रहे काम के बारे में पहले बयान इसलिए जारी किया क्योंकि मीडिया तथ्यों की जांच किये बिना अफवाह फैला रहा था।’
पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने चोटिल बल्लेबाज सईम अयूब को 19 फरवरी से शुरू हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये संभावित टीम में रखा है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को भेजी जायेगी। पिछले कुछ महीने में सईम के फॉर्म और बतौर सलामी बल्लेबाज 50 ओवरों के क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को लगा कि उसे चोट के बावजूद प्रारंभिक टीम में होना चाहिये।
उन्होंने कहा ,‘‘ चयनकर्ता उन्हें प्रारंभिक टीम में रखेंगे क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सईम को टखने की चोट के सर्वश्रेष्ठ इलाज के लिये लंदन भेजा है ताकि वह समय पर ठीक हो सके।’ सईम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले सप्ताह दूसरे टेस्ट के पहले दिन टखने में चोट लगी। उन्हें छह सप्ताह आराम की सलाह दी गई है।
चैम्पियंस ट्रॉफी से कमिंस की फिटनेस को लेकर अनिश्चितता, टखने का होगा स्कैन
अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की फिटनेस को लेकर आशंकायें पैदा हो गई है और मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने उनकी उपलब्धता की पुष्टि करने से इनकार कर दिया । कमिंस के टखने में सूजन है और वह पूरे सत्र में इस समस्या से जूझते नजर आये लेकिन भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में टीम को 3 . 1 से जीत दिलाई।
बेली ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की कि कमिंस 19 फरवरी से शुरू हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं। उन्होंने ‘नाइन डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा ,‘अभी कुछ कह नहीं सकते। हमें इंतजार करना होगा और स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।’ आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है जिसमें कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तान हैं।
पैट पितृत्व अवकाश पर हैं। टखने में भी सूजन है लिहाजा उनका स्कैन कराया जायेगा। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के श्रीलंका दौरे की टीम में नहीं होने पर बेली ने कहा ,‘वह काफी मेहनत कर रहा है और उसकी चोट भी तेजी से ठीक हो रही है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिये वह समय पर फिट नहीं था लेकिन उम्मीद है कि चैम्पियंस ट्रॉफी तक पूरी तरह फिट हो जायेगा।’