Champions Trophy 2025: मैदान पर दुश्मनी निभाए पाकिस्तानी?, दोस्ती नहीं निभाते भारतीय खिलाड़ी, मोईन खान ने रोहित ब्रिगेड पर किया अटैक

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और भारत के मैच देखता हूं तो मुझे समझ नहीं आता है कि जैसे ही भारतीय खिलाड़ी क्रीज पर आते हैं, हमारे खिलाड़ी उनके बल्ले की जांच करते हैं, उन्हें थपथपाते हैं और दोस्ताना बातचीत करते हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 31, 2025 16:55 IST

Open in App
ठळक मुद्देविपक्षी खिलाड़ियों के प्रति सम्मान रखने के खिलाफ नहीं हैं।उनके साथ जरूरत से ज्यादा मित्रता रखना सही नहीं है। मैदान पर उनसे बात करने की भी जरूरत नहीं है।

Champions Trophy 2025: पूर्व कप्तान और मुख्य कोच मोईन खान ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से आग्रह किया है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को दुबई में होने वाले मैच में वे मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों के साथ दोस्ताना व्यवहार नहीं करें। मोईन ने अभिनेता उशना शाह से एक पॉडकास्ट में कहा, ‘‘जब मैं इन दिनों पाकिस्तान और भारत के मैच देखता हूं तो मुझे यह समझ नहीं आता है कि जैसे ही भारतीय खिलाड़ी क्रीज पर आते हैं, हमारे खिलाड़ी उनके बल्ले की जांच करते हैं, उन्हें थपथपाते हैं और दोस्ताना बातचीत करते हैं।’’

भारत के खिलाफ कई मैच खेलने वाले मोईन ने कहा कि वह विपक्षी खिलाड़ियों के प्रति सम्मान रखने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उनके साथ जरूरत से ज्यादा मित्रता रखना सही नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सीनियर खिलाड़ी हमें बताया करते थे कि भारत के खिलाफ खेलते समय कोई शिकायत न करें और मैदान पर उनसे बात करने की भी जरूरत नहीं है।

जब आप उनके साथ दोस्ताना व्यवहार करते हैं तो वे इसे आपकी कमजोरी मान लेते हैं।’’ मोईन ने कहा, ‘‘आजकल भारत के खिलाफ खेलते समय हमारे खिलाड़ियों का व्यवहार मेरे लिए समझ से परे है। यहां तक ​​कि मैदान के बाहर भी पेशेवर खिलाड़ी होने के कारण आपकी कुछ सीमाएं होनी चाहिए।’’

पीसीबी ने कहा, लाहौर स्टेडियम से नहीं हटाया गया है इमरान खान का नाम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन अटकलों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि लाहौर में नए सिरे से तैयार किए गए गद्दाफी स्टेडियम से दिग्गज क्रिकेटर इमरान खान का नाम हटा दिया गया है। अटकलें लगाई जा रही थीं कि पीसीबी ने मौजूदा राजनीतिक स्थिति के कारण स्टेडियम से 1992 की विश्व कप विजेता पाकिस्तानी टीम के कप्तान इमरान का नाम हटा दिया है।

पीसीबी के एक अधिकारी ने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘स्टेडियम के किसी भी छोर का नाम नहीं बदला गया है और किसी का नाम नहीं हटाया गया है। सभी छोर के नाम पहले की तरह ही हैं।’’ पाकिस्तान के विश्व चैंपियन बनने के बाद 1992 में गद्दाफी स्टेडियम के एक छोर का नाम इमरान खान के नाम पर रखा गया था। यह स्टेडियम के वीआईपी स्टैंडों में से एक है।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डPCBचैंपियंस ट्रॉफीटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या