IND vs ENG, 1st ODI: भाई क्रुणाल पंड्या की फिफ्टी देख इमोशनल हो गए हार्दिक पंड्या, आंखों से बहने लगे आंसू

India vs England, 1st ODI: टीम इंडिया के लिए क्रुणाल पंड्या ने पहले ही मैच में बल्ले से छाप छोड़ी। पंड्या ने महज 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ा।

By अमित कुमार | Updated: March 23, 2021 19:10 IST

Open in App
ठळक मुद्देक्रुणाल पंड्या को आज हार्दिक ने ही डेब्यू कैप सौंपी थी। क्रुणाल कैप लेने के बाद अपने पिता को याद करते हुए टोपी आकाश की तरफ उठाया।क्रुणाल और राहुल ने सिर्फ 56 गेंदों में टीम के लिए 100 रनों की साझेदारी की।

IND vs ENG, 1st ODI, England tour of India, 2021: अपना पहला वनडे मैच खेल रहे क्रुणाल पंड्या ने अपनी बल्लेबाजी से भारत को 300 के पार पहुंचाया। क्रुणाल पंड्या ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपने डेब्यू मैच में ही अर्धशतक लगा दिया। क्रुणाल ने फिफ्टी पूरी की तो बाउंड्री लाइन के बाहर खड़े हार्दिक पंड्या बेहद इमोशनल नजर आए। 

कैमरे पर हार्दिक पंड्या को देखा गया तो उनके आंखों से आंसू बह रहे थे। हालांकि, वह चेहरे पर स्माइल देते हुए भाई का हौसला बढ़ा रहे थे। वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

शिखर धवन के बल्ले से निकले 98 रन

खराब फॉर्म के कारण दबाव में चल रहे शिखर धवन के 98 रन और अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कृणाल पंड्या के आक्रामक अर्धशतक की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में पांच विकेट पर 317 रन बनाये। धवन और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिये 105 रन की साझेदारी की। इसके बाद कृणाल और के एल राहुल ने नाबाद साझेदारी करके 57 गेंद में 112 रन जोड़े। 

विराट कोहली, क्रुणाल और राहुल ने खेली अर्धशतकीय पारी

कोहली ने 60 गेंद में 56 जबकि राहुल ने 43 गेंद में नाबाद 62 रन बनाये। कृणाल 31 गेंद में 58 रन बनाकर नाबाद रहे। धवन ने 106 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के जड़े जबकि कृणाल ने सात चौके और दो छक्के लगाये। टी20 श्रृंखला में लय हासिल करने के लिये जूझते रहे राहुल ने भी खुलकर खेला। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर रोहित शर्मा (42 गेंद में 28 रन) और धवन ने पहले विकेट के लिये 64 रन जोड़े। 

टॅग्स :क्रुणाल पंड्याहार्दिक पंड्याविराट कोहलीवायरल वीडियोभारत vs बांग्लादेश

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या