बॉक्सिंग डे टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम में दो बदलाव, ट्रेंट बोल्ट की वापसी

Boxing Day Test: न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपनी टीम में किए दो बदलाव

By भाषा | Updated: December 25, 2019 12:24 IST

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ट्रेंट बोल्ट को बुलाया1987 के बाद न्यूजीलैंड पहली बार खेलेगा बॉक्सिंग डे टेस्ट

मेलबर्न: न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिये अपनी टीम में दो बदलाव किये हैं। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने चोट से उबरने के बाद वापसी की है जबकि जीत रावल की जगह शीर्ष क्रम में टॉम ब्लंडेल को रखा गया है।

बोल्ट पर्थ में पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाये थे जिसमें उनकी टीम को 296 रन से हार झेलनी पड़ी थी लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया और वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 1987 के बाद अपनी टीम के पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलने के लिये बेताब थे।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इसके साथ ही पुष्टि की अमूमन मध्यक्रम में खेलने वाले ब्लंडेल को रावल की जगह टीम में लिया गया है और वह टॉम लैथम के साथ पारी का आगाज करेंगे।

विलियमसन ने कहा, ‘‘वह सकारात्मक सोच का खिलाड़ी और समझदार क्रिकेटर है। उसे केवल परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा। उसके लिये अपना नैसर्गिक खेल खेलना महत्वपूर्ण है। ’’ 

टॅग्स :ट्रेंट बोल्टन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या