Border Gavaskar Trophy: टेंशन में ऑस्ट्रेलियाई टीम, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कैमरन ग्रीन, छह महीने रहेंगे क्रिकेट से दूर

Border Gavaskar Trophy Test Series: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन रीढ़ की हड्डी में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। यह 25 वर्षीय खिलाड़ी अपनी पीठ का ऑपरेशन करवाएगा जिससे उबरने में उन्हें छह महीने का समय लग जाएगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 14, 2024 13:11 IST

Open in App
ठळक मुद्देकैमरन ग्रीन रीढ़ की हड्डी में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे उबरने में उन्हें छह महीने का समय लग जाएगापिछले महीने ब्रिटेन का दौरे में उन्हें इसका पता चला

Border Gavaskar Trophy Test Series: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन रीढ़ की हड्डी में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। यह 25 वर्षीय खिलाड़ी अपनी पीठ का ऑपरेशन करवाएगा जिससे उबरने में उन्हें छह महीने का समय लग जाएगा। पिछले महीने ब्रिटेन का दौरे में उन्हें इसका पता चला। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को जारी बयान में ये जानकारी दी। तेज गेंदबाजों की रीढ़ की हड्डी में स्ट्रेस फ्रैक्चर होना आम बात है लेकिन कैमरन के फ्रैक्चर के पास वाले भाग में कुछ दिक्कत है जिसे चोट का कारण माना जा सकता है। ग्रीन का छह महीने तक बाहर रहने का मतलब है कि वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ही नहीं, फरवरी में श्रीलंका के दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाएंगे। 

उनका इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलना भी संदिग्ध है। जसप्रीत बुमराह, , जेम्स पैटिंसन, जेसन बेहरेनडोर्फ और बेन ड्वारशुइस जैसे तेज गेंदबाज भी इस तरह का ऑपरेशन करवा चुके हैं और ग्रीन ने भी यही विकल्प चुना। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि चिकित्सकों से परामर्श करने के बाद यह सुनिश्चित किया गया कि ग्रीन को ऑपरेशन करने से फायदा मिलेगा। इससे पहले कई तेज गेंदबाजों का इस तरह का ऑपरेशन सफल रहा है। इससे उबरने में लगभग छह महीने का समय लगेगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। ग्रीन के बाहर होने का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना होगा। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के इस साल के शुरू में संन्यास लेने के बाद ग्रीन की टेस्ट टीम में वापसी हुई थी। इस कारण स्टीव स्मिथ को पारी की शुरुआत करनी पड़ी थी। स्मिथ सलामी बल्लेबाज के रूप में सफल नहीं रहे थे और भारत के खिलाफ उन्हें फिर से अपने पसंदीदा चौथे नंबर पर उतारा जा सकता है। 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट श्रृंखला में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। ये सीरीज भारतीय टीम के लिए भी बेहद अहम है। इससे पहले टीम इंडिया कंगारू टीम को उनके घर में धूल चटा चुकी है इसलिए एक बार फिर रोहित शर्मा की टीम से भारी उम्मीदें हैं। इस सीरीज से कोच गौतम गंभीर की भी परीक्षा होगी।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाटेस्ट क्रिकेटऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या