बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: चेतेश्वर पुजारा दिल्ली में 100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे, 90 साल में पहली बार बन सकता है ये रिकॉर्ड

पुजारा ने भारत के लिए अब तक खेले गए 99 टेस्ट मैच की 169 पारियों में 44.15 की औसत से 7021 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 19 शतक और 34 अर्धशतक जड़े हैं। टेस्ट क्रिकेट में पुजारा के नाम तीन दोहरे शतक भी दर्ज हैं।

By शिवेंद्र राय | Published: February 14, 2023 5:45 PM

Open in App
ठळक मुद्देपुजारा के पास है इतिहास रचने का मौका99 टेस्ट खेल चुके पुजारा दिल्ली में खेलेंगे 100वां टेस्टअगर शतक जड़ा तो 100वें टेस्ट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनेंगे

नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से नई दिल्ली में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा मैदान पर एक खास उपलब्धि हासिल करने के लिए उतरेंगें। पुजारा अब तक 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला मैच उनका 100वां टेस्ट मैच होगा।

किसी भी खिलाड़ी के लिए 100 टेस्ट खेलना ही बहुत बड़ी उपलब्धि होती है। अगर पुजारा अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक बनाते हैं तो ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत को टेस्ट मैच खेलते हुए 90 साल हो गए हैं लेकिन अब तक कोई भी बल्लेबाज अपने 100वें टेस्ट में शतक नहीं  लगा पाया है। पुजारा से पहले 12 भारतीय खिलाड़ी 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए ये मील का पत्थर छूने वाले 13वें खिलाड़ी होंगे। 

पुजारा ने भारत के लिए अब तक खेले गए 99 टेस्ट मैच की 169 पारियों में 44.15 की औसत से 7021 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 19 शतक और 34 अर्धशतक जड़े हैं। टेस्ट क्रिकेट में पुजारा के नाम तीन दोहरे शतक भी दर्ज हैं। हालांकि पुजारा का पूरा क्रिकेट करियर टेस्ट के इर्द गिर्द ही सिमट कर  रह गया। 99 टेस्ट खेलने वाले पुजारा ने केवल पांच वनडे मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 51 रन बनाए हैं।

100 वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी

अब तक दुनिया के 10 खिलाड़ी अपने 100वें टेस्ट में शतक बना चुके हैं। इनमें एक भी भारतीय नहीं है। कॉलिन काउड्री, जावेद मियांदाद ,गॉर्डन ग्रीनिज , एलेक स्टुअर्ट , इंजामम उल हक , रिकी पोंटिंग ,ग्रीम स्मिथ , हाशिम अमला , जो रूट और डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़ा था। रिकी पोंटिंग अपने 100वें टेस्ट की दोनो पारियों में शतक जड़ चुके हैं।

भारत के लिए 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली, ईशांत शर्मा, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग भारत के लिए 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं। 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाचेतेश्वर पुजाराबीसीसीआईटेस्ट क्रिकेटसचिन तेंदुलकरविराट कोहली
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या