Border-Gavaskar Trophy 2024-25: रन बनाने के लिए जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, एडम गिलक्रिस्ट बोले- क्रीज पर टिककर रन बनाओ, मार्नस लाबुशेन को टीम में रखो...

Border-Gavaskar Trophy 2024-25: स्टीव स्मिथ और लाबुशेन सहित ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज पहले टेस्ट में नहीं चल पाए थे, जिसे भारत ने 295 रन से जीता था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 3, 2024 15:40 IST

Open in App
ठळक मुद्देदूसरा दिन रात्रि टेस्ट मैच शुक्रवार से यहां खेला जाएगा। 50 से अधिक गेंद का सामना करते हैं तो सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।लाबुशेन पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं।

Border-Gavaskar Trophy 2024-25: दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने रन बनाने के लिए जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को सलाह दी है कि वे यहां गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाले भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के खतरे को कम करने के लिए अधिक समय तक क्रीज पर टिके रहें। उन्होंने खराब फॉर्म से जूझ रहे मार्नस लाबुशेन को टीम में बनाए रखने का भी समर्थन किया। स्टीव स्मिथ और लाबुशेन सहित ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज पहले टेस्ट में नहीं चल पाए थे जिसे भारत ने 295 रन से जीता था।

दोनों टीमों के बीच दूसरा दिन रात्रि टेस्ट मैच शुक्रवार से यहां खेला जाएगा। नाइन्स वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स के अनुसार गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘‘मार्नस पर ऐसा करने (क्रीज पर टिके रहने) की जिम्मेदारी थी और उन्होंने 50 से अधिक गेंदों का सामना करके अच्छा प्रयास किया। अगर आप टेस्ट पारी में 50 से अधिक गेंद का सामना करते हैं तो आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘वह रन बनाने का तरीका नहीं ढूंढ पाया और संभवत: ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी अब सामूहिक रूप से ऐसा प्रयास करना चाहेंगे। इससे जोखिम पैदा होगा लेकिन जोखिम लेकर ही आप सफल हो सकते हैं।’’ लाबुशेन पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं।

लेकिन गिलक्रिस्ट ने उन्हें टीम में बनाए रखने का समर्थन किया। उन्होंने कहा,‘‘उन्हें यह याद दिलाने की जरूरत है कि वह बेहद कुशल बल्लेबाज हैं। मुझे यकीन है कि उनके आस-पास के लोग पहले से ही ऐसा कर रहे होंगे। उन्हें अपने अभ्यास पर भरोसा करना होगा।’’

टॅग्स :मार्नस लाबुशेनस्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या