Border-Gavaskar Trophy 2023: भारतीय धरती पर विशेष शतक पूरा करने के बाद खुश, ख्वाजा 2013 और 2017 के पिछले दौरों पर मैदान में ‘ड्रिंक्स’ ले जाया करते थे...

Border-Gavaskar Trophy 2023: भारत दौरे पर कभी भी शतक जड़ने का सपना नहीं देखा था, क्योंकि 2013 और 2017 के पिछले दौरों पर वह मैदान में ‘ड्रिंक्स’ ले जाया करते थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 09, 2023 8:07 PM

Open in App
ठळक मुद्देशब्दों में इसकी खुशी और दर्द को महसूस किया जा सकता था।पहले दिन स्टंप तक टीम के चार विकेट पर 255 रन में नाबाद 104 रन जोड़े।शतक जड़ने के बाद कभी इतना मुस्कुराया हूं, इसमें भावनायें थीं।

Border-Gavaskar Trophy 2023: आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा भारतीय धरती पर विशेष शतक पूरा करने के बाद काफी मुस्कुरा रहे थे और उन्हें याद नहीं कि वह सैकड़ा जड़ने के बाद कभी इस तरह मुस्कुराये हों। उन्होंने भारत दौरे पर कभी भी शतक जड़ने का सपना नहीं देखा था क्योंकि 2013 और 2017 के पिछले दौरों पर वह मैदान में ‘ड्रिंक्स’ ले जाया करते थे।

लेकिन इस दौरे पर वह आस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज साबित हुए। उन्होंने भारत के बेहतरीन आक्रमण का छह घंटे डटकर सामना करते हुए गुरूवार को चौथे और अंतिम टेस्ट में पहले दिन स्टंप तक टीम के चार विकेट पर 255 रन में नाबाद 104 रन जोड़े। उनके शब्दों में इसकी खुशी और दर्द को महसूस किया जा सकता था।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मैं एक शतक जड़ने के बाद कभी इतना मुस्कुराया हूं, इसमें भावनायें थीं। मैंने पहले भी भारत के दो टेस्ट दौरे (2013 और 2017) कर चुका हूं। आठ टेस्ट मैचों में ‘ड्रिंक्स’ लेकर जाता था और इस बार मुझे मौका मिला। ’’ क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मार्कस नॉर्थ और क्रिस रोजर्स जैसे सलामी बल्लेबाजों को आजमाने के बाद 36 साल के ख्वाजा को मौका दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पूरे करियर के दौरान मुझे कहा गया था कि मैं स्पिन नहीं खेल सकता इसलिये मुझे कभी भी भारत में खेलने का मौका नहीं मिला। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये क्रीज पर जाकर भारत में शतक जड़ना शानदार था क्योंकि पांच साल पहले अगर आपने मुझे पूछा होता तो मैं सोचता कि आप ‘क्रेजी’ हो। ’’

इस्लामाबाद में जन्में और क्वींसलैंड में पले-बढ़े क्रिकेटर ने कहा, ‘‘मैंने कभी इसकी (भारत में शतक जड़ने) की उम्मीद नहीं की थी इसलिये काफी भावुक हो गया था। ’’ तो क्या वह आस्ट्रेलियाई क्रिकेट की राय से सहमत थे कि वह स्पिन नहीं खेल सकते तो उन्होंने कहा, ‘‘शायद कुछ हद तक। लेकिन जब लोग कहना शुरू कर देते हैं तो सोच भी सच्चाई बन जाती है। जब भी मैं स्पिन गेंद पर आउट होता तो लोग कहते कि ‘तुम स्पिन नहीं खेल सकते’। मैंने शायद इस पर विश्वास करना शुरू कर दिया था। ’’

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमटीम इंडियाउस्मान ख्वाजागुजरात
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या