Border-Gavaskar series: रोहित, शमी और गिल बाहर?, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा- हरफनमौला नीतिश रेड्डी पर नजर, कर सकते हैं डेब्यू

Border-Gavaskar series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला (बीजीटी) के शुक्रवार से यहां ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होने वाले पहले मैच में गिल के खेलने को संदेह बना रहेगा क्योंकि कुछ दिन पहले यहां भारत के ‘इंट्रा-स्क्वाड’ (भारतीय टीम को विभाजित कर अभ्यास मैच कराना) ट्रेनिंग मैच में अंगूठे में चोट लग गई थी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 20, 2024 17:21 IST

Open in App
ठळक मुद्देशुभमन की स्थिति में हर दिन सुधार हो रहा है।‘स्क्वाड गेम’ में चोट लग गई।खेलने पर फैसले का इंतजार करेंगे।

Border-Gavaskar series: भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए शुभमन गिल की उपलब्धता पर अंतिम फैसला मुकाबले के दिन सुबह को ही लिया जायेगा और साथ ही कहा कि बल्लेबाज हरफनमौला नीतिश रेड्डी पर नजर रहेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला (बीजीटी) के शुक्रवार से यहां ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होने वाले पहले मैच में गिल के खेलने को संदेह बना रहेगा क्योंकि कुछ दिन पहले यहां भारत के ‘इंट्रा-स्क्वाड’ (भारतीय टीम को विभाजित कर अभ्यास मैच कराना) ट्रेनिंग मैच में अंगूठे में चोट लग गई थी।

मोर्कल ने कहा, ‘‘शुभमन की स्थिति में हर दिन सुधार हो रहा है। उन्हें ‘स्क्वाड गेम’ में चोट लग गई। उनकी स्थिति पर हर दिन नजर रहेगी, यह प्रतिदिन की प्रक्रिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उनकी स्थिति में सुधार की उम्मीद लगाये हैं। शुरूआती टेस्ट मैच के पहले दिन की सुबह तक उनके खेलने पर फैसले का इंतजार करेंगे। ’’

मोर्कल ने कहा कि रेड्डी के हरफनमौला कौशल को देखते हुए श्रृंखला में उनके प्रदर्शन पर नजरें लगी होंगी। उन्होंने कहा, ‘‘वह युवा खिलाड़ियों में शामिल है जिनके बारे में हमने जिक्र किया था कि उनमें बल्लेबाजी हरफनमौला काबिलियत है। वह ऐसा खिलाड़ी है जो एक छोर पर डटे रह सकता है। यहां की परिस्थितियों में वह अच्छा गेंदबाज हो सकता है जो सटीक ‘विकेट टू विकेट’ गेंदबाजी करता है। ’’

भारत के गेंदबाजी कोच ने कहा, ‘‘उसके पास आल राउंडर स्थान हासिल करने का यह अच्छा मौका है। दुनिया की कोई भी टीम हमेशा ऐसा आल राउंडर चाहेगी जो आपके तेज गेंदबाज पर से भार थोड़ा कम कर सके। ’’ मोर्कल ने कहा कि जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी के अगुआ की जिम्मेदारी उठानी होगी क्योंकि भारत मोहम्मद शमी को टीम में शामिल करने में जल्दबाजी नहीं करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘जस्सी ऐसा खिलाड़ी है जो हमेशा जिम्मेदारी उठायेगा। वह बीते समय में यहां काफी सफल हो चुका है। वह ऐसा खिलाड़ी है जो हमेशा अगुआई करता है औ युवा खिलाड़ी उसका अनुकरण करते हैं। ’’ मोर्कल ने कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से शमी पर निगाह लगाये रखेंगे। लेकिन हमें समझने की जरूरत है कि वह पूरे एक साल से खेल से दूर रहा है।

हमें उसका और उसके शरीर का सम्मान करना चाहिए। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए यह बहुत बड़ी चीज है कि वह वापसी कर चुका है। उसके लिए वापसी में पहले ही मैच में विकेट लेना बहुत शानदार चीज है। इसलिये हम उसे अच्छा सहयोग कैसे दे सकते हैं? हम उसे टीम में वापसी का सर्वश्रेष्ठ तरीका देने के लिए अच्छा मौका कैसे दे सकते हैं।

इसके लिए हमें सयंम बरतना होगा और उनके शरीर को अनुकूल होने के लिए थोड़ा समय देना होगा। मोर्कल ने स्वीकार किया कि भारत इस श्रृंखला के लिए दबाव में होगा लेकिन साथ ही कहा मौकों पर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा, ‘‘काफी लोग देखेंगे कि हम यहां कैसा प्रदर्शन करते हैं।

लेकिन हमारे लिए अहम संदेश यही होगा कि हम पुराने नतीजों को पीछे छोड़ दें। किसी भी क्रिकेटर के लिए ऑस्ट्रेलिया में खेलकर अच्छा प्रदर्शन करना अहम होता है। यहीं पर अच्छे प्रदर्शन से आप अपना नाम बनाते हो क्योंकि यह दुनिया में क्रिकेट खेलने के लिए बड़े मंच में से एक है। ’’

टॅग्स :शुभमन गिलऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमटीम इंडियागौतम गंभीर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या