Border-Gavaskar series: प्रेशर में पैट कमिंस, कैसे जीते टीम इंडिया से सीरीज, अंतिम बार 2017 में जीते थे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, इन दो खिलाड़ी पर लगाएंगे दांव

Border-Gavaskar series: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के दौरान ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और मिशेल मार्श गेंदबाजी का अधिक जिम्मा संभालेंगे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 19, 2024 16:22 IST

Open in App
ठळक मुद्देBorder-Gavaskar series: टीम में ऑलराउंडर होने से फायदा मिलता है।Border-Gavaskar series: 35.31 के औसत से 35 विकेट लिए हैं।Border-Gavaskar series: पांचवें गेंदबाजी विकल्प का होना बड़ा अंतर पैदा करता है।

Border-Gavaskar series: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को उम्मीद है कि इस साल के आखिर में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के दौरान ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और मिशेल मार्श गेंदबाजी का अधिक जिम्मा संभालेंगे। कमिंस चाहते हैं कि यह दोनों ऑलराउंडर नवंबर से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में टीम के अग्रणी तेज गेंदबाजों का कार्यभार साझा करें। कमिंस ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा ,‘टीम में ऑलराउंडर होने से फायदा मिलता है। पिछले कुछ वर्षों में हम उनका उतना उपयोग नहीं कर पाए जितना हमने सोचा था। यह अच्छी बात है।’

उन्होंने कहा,‘‘लेकिन इन गर्मियों के सत्र में कुछ अलग हो सकता है। हम ग्रीन और मार्श को गेंदबाजी में थोड़ा अधिक जिम्मेदारी दे सकते हैं।’’ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा,‘‘ग्रीन जैसे खिलाड़ी ने शील्ड क्रिकेट में गेंदबाज के रूप में शुरुआत की थी, लेकिन टेस्ट मैचों में उसे ज्यादा गेंदबाजी नहीं करनी पड़ी। अब वह पहले से अधिक परिपक्व हो गया है। मुझे लगता है कि हम उस पर थोड़ा और अधिक निर्भर रहेंगे।’’

पच्चीस वर्षीय ग्रीन ने अपने करियर में अब तक 28 टेस्ट मैचों में 35.31 के औसत से 35 विकेट लिए हैं। कमिंस ने कहा, ‘‘पहला मुद्दा यह है कि वे (ग्रीन और मार्श) दोनों केवल अपनी बल्लेबाजी के दम पर शीर्ष छह में जगह बनाते हैं या नहीं।’’ उन्होंने कहा,,‘‘हम वास्तव में सौभाग्यशाली हैं जो हमारे पास नाथन लियोन जैसा गेंदबाज है जिससे हम कई ओवर करवा सकते हैं।

ऐसे में जरूरी नहीं कि आपके पास एक ऑलराउंडर हो, लेकिन पांचवें गेंदबाजी विकल्प का होना बड़ा अंतर पैदा करता है। ’’ कमिंस ने कहा,‘‘हमारे पास ग्रीन और मार्श के रूप में गेंदबाजी के छह विकल्प हैं। यह अच्छी बात है लेकिन बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम के छह बल्लेबाजों को केवल अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम में जगह बनानी चाहिए।’’

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमटीम इंडियापैट कमिंसआईसीसीडेविड वॉर्नर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या