ड्वेन ब्रावो के साथ सनी लियोन ने 'चैंपियन सॉन्ग' किया डांस, वीडियो हुआ जमकर Viral

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन और बेस्टइंडीज के फेमस क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: November 30, 2019 17:15 IST2019-11-30T17:15:07+5:302019-11-30T17:15:07+5:30

Bollywood Actress Sunny Leone Dance With Dwayne Bravo on champion song | ड्वेन ब्रावो के साथ सनी लियोन ने 'चैंपियन सॉन्ग' किया डांस, वीडियो हुआ जमकर Viral

ड्वेन ब्रावो के साथ सनी लियोन ने 'चैंपियन सॉन्ग' किया डांस, वीडियो हुआ जमकर Viral

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सनी लियोन 'चैंपियन' सॉन्ग पर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के साथ डांस कर रही हैं, जिसका वीडियो ड्वेन ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

हाल ही में सनी और ड्वेन 'सनबर्न फेस्टिवल, Sunburn Festival में शामिल हुए थे। वहीं पर सनी ने 'चैंपियन' गाने पर स्टेज पर खूब डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ड्वेन ब्रावो बेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर हैं। उन्होंने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। 

ड्वेन ब्रावो ने 40 टेस्ट में 86 शिकार किए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/84 रहा। बात अगर 164 वनडे मैचों की करें, तो इसमें ब्रावो ने 199 विकेट झटके। वहीं 66 टी20 मैचों में इस गेंदबाज ने 52 शिकार किए। 

बात अगर बल्ले से प्रदर्शन की करें, तो ड्वेन ब्रावो ने टेस्ट में 2200, वनडे में 2968 और टी20 में 1142 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 टेस्ट शथक और कुल 13 अर्धशतक जड़े।

Open in app