बीजेडी की योजना ओड़िशा में क्रिकेट और फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित कराने की

By भाषा | Updated: January 24, 2021 21:22 IST

Open in App

भुवनेश्वर, 24 जनवरी बीजू जनता दल (बीजेडी) ने गांवों में अपने आधार को मजबूत करने के लिये पंचायत से जिला स्तर तक फुटबॉल और क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने की योजना बनायी है।

सत्तारूढ़ पार्टी सूत्रों ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

भारतीय जनता पार्टी राज्य के आंतरिक क्षेत्रों में बढ़त बना रही है। इसलिये बीजेडी ने राज्य के ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्र में अपने प्रभाव को फिर बढ़ाने की कोशिश में टूर्नामेंट आयोजित करने की योजना बनायी है।

बीजेडी का युवा और छात्र संघ इन टूर्नामेंट का आयोजन करायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या