रणजी ट्रॉफी 2018-19 के लिए बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों के नाम की सिफारिश

बीसीसीआई की तकनीकी समिति ने कोलकाता में अपनी बैठक के दौरान और भी कई अहम फैसले लिए।

By विनीत कुमार | Updated: April 18, 2018 12:04 IST

Open in App

नई दिल्ली, 18 अप्रैल: सौरव गांगुली की अगुवाई वाली बीसीसीआई की तकनीकी समिति ने बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों को 2018-19 के रणजी ट्रॉफी सत्र में शामिल करने की सर्वसम्मति से सिफारिश की है। पूर्वोत्तर राज्यों ने पिछले सत्र में बीसीसीआई की अंडर-19 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था क्योंकि बोर्ड उन्हें धीरे-धीरे अपनी व्यवस्था में लाना चाहता है।

बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने एक बयान में कहा, 'तकनीकी समिति ने सर्वसम्मति से बिहार को रणजी ट्रॉफी, 2018-19 के लिए शामिल करने की सिफारिश कर दी है। हालांकि, समिति को ये भी लगता है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के 18 जुलाई 2016 के फैसले को देखते हुए हुए उत्तर पूर्व के एसोसिएट और एफिलिएट सदस्यों पर भी विचार होना चाहिए।'

अब तकनीकी समिति के प्रस्ताव को प्रशासकीय समिति (सीओए) के पास भेजा जाएगा और फिर इसे बीसीसीआई की जेनरल बॉडी को मंजूरी देनी होगी। तकनीकी समिति ने कोलकाता में अपनी बैठक के दौरान और भी कई अहम फैसले लिए। नए प्रस्ताव के अनुसार रणजी ट्रॉफी के 2018-19 सत्र में टीमें 4 ग्रुप में होंगी और प्री-क्वॉर्टर फाइनल फॉर्मेट को भी लाया जाएगा।

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीबीसीसीआईसौरव गांगुलीसुप्रीम कोर्ट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या